प्रयागराज: जिले में संचारी रोग का नियन्त्रण सफाई के जरिये होगा. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने इस मुहिम शुरूआत कर दी है. संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान नगर निगम पहले जाम हुई नालियों की सफाई कराएगा. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग सफाई किये गए स्थानों पर डीडीटी का छिड़काव करेगा, जिससे बरसात के दौरान पानी के जमाव की स्थिति न बने और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लार्वा न बन सकें. इसके लिए पूरे माह स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें डोर-टू-डोर जाएंगी.
- प्रयागराज में संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरूआत शहर के चन्द्रशेखर आजाद पार्क से हुई.
- इस अभियान की शुरूआत महापौर अभिलाशा गुप्ता नन्दी ने हरी झंडी दिखाकर की.
- यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा.
- यह रैली शहर में लोगों के बीच जाकर संचारी रोगों के बारे में जानकारी देगी.
- इस अभियान का उद्देश्य अपने आस-पास साफ सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है.
- नगर निगम अपने कार्यक्रम के तहत क्षेत्रों को चिन्हित कर एक साथ सफाई, लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव और फॉगिंग करायेगा.
इस अभियान के दौरान जिले के सभी विकास खण्डों के माध्यम से, ग्रामीण अंचल में ग्राम प्रधानोें और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है, जिनके माध्यम से आमजन को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा. मलेरिया जैसे सवेंदनशील सबसेन्टरों पर डीडीटी 50 का छिड़काव कराया जाएगा.
-गिरजा शंकर वाजपेयी, सीएमओ