ETV Bharat / briefs

'मॉडल आफ द ईयर' अवितेश चौधरी ने ईटीवी भारत से साझा की दिल की बात

'मॉडल ऑफ द ईयर 2019' का खिताब अपने नाम करने वाली अवितेश चौधरी ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से ईटीवी भारत से साझां किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मॉडल ऑफ द ईयर' 2019 का खिताब जीतने के बाद अब वह अगले साल होने वाले विश्वस्तरीय मिसेज यूनिवर्स की तैयारी में जुटी हैं.

अवितेश चौधरी
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 1:35 PM IST

बुलंदशहर: हाल ही में 'मॉडल आफ द ईयर' का खिताब अपने नाम करने वाली अवितेश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशियों का माहौल है.

ईटीवी से अवितेश चौधरी ने की खास बातचीत.


अवितेश चौधरी ने कही ये बातें-

  • 'विश्वस्तरीय मिसेज यूनिवर्स' प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी अवितेश.
  • पति के मौत के बाद माता-पिता ने कुछ अलग करने का जगाया जज्बा.
  • पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से आ रहे हैं लगातार कई ऑफर.
  • बालाजी टेलीफिल्म्स से भी मिल चुका है ऑफर.
  • माया नगरी के कुछ लोग भी इन दिनों सम्पर्क में हैं.
  • अगले साल पेरिस में होने वाली 'मिसेज यूनिवर्स 2020' पर है पूरा फोकस.
  • डॉक्टर रहते हुए देश की मानुषी छिल्लर बुलंदियां छू सकती हैं, तो फिर में एक प्रोफेसर होकर आखिर मैं क्यों नहीं कर सकती.

अवितेश कुछ वक्त पहले मिसेज हरियाणा का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रखा था. 'मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018' प्रतियोगिता में वह सेकेंड रनर अप रही. इसके बाद उन्होंने 'मिसेज इंडिया यूनिवर्स' में पार्टिसिपेट किया, जहां अवितेश ने मिसेज हरियाणा इंडिया यूनिवर्स 2019 का अपने नाम किया.

बुलंदशहर: हाल ही में 'मॉडल आफ द ईयर' का खिताब अपने नाम करने वाली अवितेश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशियों का माहौल है.

ईटीवी से अवितेश चौधरी ने की खास बातचीत.


अवितेश चौधरी ने कही ये बातें-

  • 'विश्वस्तरीय मिसेज यूनिवर्स' प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी अवितेश.
  • पति के मौत के बाद माता-पिता ने कुछ अलग करने का जगाया जज्बा.
  • पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से आ रहे हैं लगातार कई ऑफर.
  • बालाजी टेलीफिल्म्स से भी मिल चुका है ऑफर.
  • माया नगरी के कुछ लोग भी इन दिनों सम्पर्क में हैं.
  • अगले साल पेरिस में होने वाली 'मिसेज यूनिवर्स 2020' पर है पूरा फोकस.
  • डॉक्टर रहते हुए देश की मानुषी छिल्लर बुलंदियां छू सकती हैं, तो फिर में एक प्रोफेसर होकर आखिर मैं क्यों नहीं कर सकती.

अवितेश कुछ वक्त पहले मिसेज हरियाणा का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रखा था. 'मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018' प्रतियोगिता में वह सेकेंड रनर अप रही. इसके बाद उन्होंने 'मिसेज इंडिया यूनिवर्स' में पार्टिसिपेट किया, जहां अवितेश ने मिसेज हरियाणा इंडिया यूनिवर्स 2019 का अपने नाम किया.

Intro:हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई एक प्रतियोगिता में मॉडल ऑफ द ईयर 2019 का खिताब जीतकर देश भर में बुलन्दशहर का नाम रोशन करने वाली अवितेश ने तमाम मुश्किलों और बाधाओं को पार कर इस मुकाम को पाया है ।जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर चुकीं अवितेश को सहारा दिया माता पिता ने तो अवितेश वो कर गयीं जिसके बारे में सोचने भर से अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं,अगले साल पेरिस में होने वाली विश्वस्तरीय मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में अवितेश पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।आखिर क्या चुनोतियाँ थीं और कैसे सभी दिक्कतों का सामना किया अवितेश चौधरी ने देखिये इटीवी भारत की इस खास पेशकश में।




Body:कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता... एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो... कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बुलंदशहर की अवितेश चौधरी ने जिले के चरोरा गांव की रहने वाली अवितेश यू तो इन दिनों बुलंदियों पर हैं, लेकिन उन्होंने वह दौर भी देखा है जब पूरी तरह से टूट गई थी ,बल्कि उन्हें लगने लगा था कि अब जीवन में करने के लिए कुछ भी नहीं है ।लेकिन तब सहारा दिया माता पिता ने और कुछ करने की आजादी, तो अवितेश ने वो मुकाम पा लिया जिसको पाने की लालसा देश की लाखों लड़कियों की होती है।अब तक अवितेश चौधरी अपनी मेहनत और लगन से कई बड़े लक्ष्यों को भेद कर आगे निकल चुकी हैं,हालांकि जो उन्होंने सहा उस तकलीफ के बाद फिर से उभर पाना और अपनी एक अलग पहचान देश दुनिया में बनाना ही अपने आप में एक चुनोती है।
अगर अवितेश के अब तक के क्रियाकलापों की बात की जाए तो अवितेश कुछ वक्त पहले जहां मिसेज हरियाणा चुनी गईं थीं , तो वहीं पिछले साल उन्होंने मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में पहली बार अपने कदम रखे थे और वहां अवितेश चौधरी को मलेशिया में हुई मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018 प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप से संतोष करना पड़ा लेकिन उसके बाद फिर जब इस साल मिसेज इंडिया यूनिवर्स में पार्टिसिपेट किया जहां अवितेश ने मिसेज हरियाणा इंडिया यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता,उसके बाद मॉडल ऑफ द ईयर 2019 का खिताब भी अब अपने नाम कर चुकी हैं,फिलहाल अवितेश चौधरी गुरुग्राम में एक संस्थान में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाती हैं ,उसके बावजूद अब फैशन की दुनिया में अवितेश पर देश की निगाहें हैं,
अविटेश श का बीता हुआ कल काफी दुर्घटनाओं से भरा है,दरअसल अवितेश की शादी 2013 में हो गई थी ,और शादी के बाद अवितेश गाजियाबाद में अपने पति संग रहती थीं, लेकिन एक रोज उनके पति घर से दफ्तर के लिए निकले और उसके बाद जो खबर आई उसने उन्हें झकझोर कर रख दिया,6 माह की मासूम बिटिया तब अवितेश की थी और पति की दुर्घटना में मौत की खबर ने सब कुछ बदल दिया ,जिसके बाद अवितेश को सिर्फ और सिर्फ सहारा दिया उनके माता पिता ने और वो अवितेश को काफी उठापटक के बाद अपने संग ले आये और अवितेश की होंसला अफजाई करके माता पिता ने उन्हें फिर से नई शुरुआत के लिए प्रेरित किया ,और अवितेश ने अपनी पढ़ाई के बल पर गुरुग्राम के एक कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वाइन कर लिया ,माता पिता के सहारे पिछले वर्ष अवितेश को कुछ खास करने के लिए प्रेरित किया गया ,जिसके बाद अब अवितेश मॉडल ऑफ द ईयर 2019 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

कई प्रपोज़ल हैं इस वक्त अवितेश चौधरी के पास....

अवधेश का कहना है कि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें कई ऑफ लगातार आ रहे हैं तो वहीं एक प्रोजेक्ट उन्हें बालाजी टेलिफिल्म्स से भी मिल चुका है तो साथ ही माया नगरी के कुछ लोग भी उनसे सम्पर्क में इन दिनों हैं,लेकिन फिलहाल अवितेश कहती हैं कि आने वाले समय में हो सकता है कि वह रुपहले पर्दे पर आ जाएं,लेकिन अभी उनका पूरा का पूरा फोकस अगले साल पेरिस में होने वाली मिसेज यूनिवर्स 2020 पर है ,
फिलहाल अवितेश के सामने ये एक बड़ा चैलेंज है ,उनका कहना है कि माता और पिता उनका बहुत सहयोग करते हैं ,साथ ही अवितेश का कहना है कि खुद को फिट रखने के लिए योग और ध्यान का प्रतिदिन सहारा लेती हैं तो वहीं अवितेश का कहना है कि जब एक डॉक्टर रहते हुए देश की मानुषी छिल्लर बुलंदियां छू सकती हैं, तो फिर में एक प्रोफेसर होकर आखिर क्यों नहीं कर सकती,फिलहाल अवितेश के परिजनों का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि वो कामयाब होगी,तो वहीं उनके पिता विनेश कुमार का कहना है कि जो घठना उनकी बेटी के साथ हुई उसके बाद परिवार भी सदमे में था, लेकिन परिवारीजनों और साथी सहयोगियों के सहयोग ने उन्हें हिम्मत दी और उन्होंने बेटी से कहा कि अब जो परेशानी हो चुकी है, इससे उभरने की जरूरत है और वो अपनी बेटी के हर सपने को पूरा करने में उसके साथ हैं।तो वहीं अवितेश की मां का कहना है कि उन्हें अपनी बिटिया पर भरोसा है और पूर्ण विश्वास है कि वो कामयाब होगी ।तो वहीं अपनी बेटी को बेहद प्रेम करने वाली अवितेश बेटी की खुशी के लिए लगातार आगे मुकाम हांसिल करने को प्रयास रत हैं और इटीवी भारत परिवार भी इस होंसले को सलाम करता है।

one to one......with...
बाइट...अवितेश ,मॉडल ऑफ द ईयर 2019,

बाइट...गीता अवितेश की मां,

बाइट....विनेश कुमार ,अवितेश के पिता।



Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.