मिर्जापुर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2020 परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया. बंपर रिजल्ट आने से छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े. जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 74.84 प्रतिशत रहा. वहीं इंटरमीडिएट में कुल 71.72 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
जनपद में टॉपर हाईस्कूल में अविचल विस्वारी गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के 92.67% पाकर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया. वही इंटर में आंचल सिंह श्री शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हांसीपुर की इंटर में 86.00% अंक हासिल कर जिले का नाम किया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2020 में शामिल परीक्षार्थियों रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. मिर्जापुर जनपद में हाईस्कूल की बात करें तो अविचल विस्वारी ने 92.67 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं 92.67 प्रतिशत अंक के साथ समृद्धि कुशवाहा ने दूसरा स्थान हासिल किया. सूर्य गुप्त मौर्य ने 91.33 प्रतिशत अंक हासिल कर मां-बाप का नाम रोशन किया.
इंटरमीडिएट की बात करें तो जनपद में प्रथम स्थान पर श्री शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हांसीपुर की आंचल सिंह ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा के सोहरत ने 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. वहीं तीसरे स्थान पर एसपीआई कॉलेज कोलना चुनार के पुष्पेंद्र सागर 82.80 अंक हासिल कर जनपद में स्थान बनाया है.