लखनऊ : ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ और स्प्रेड इस्माइल संस्था के सहयोग से शहर में शुरू हुई ऑटो एंबुलेंस सेवा लोगों को राहत दे रही है. गुरूवार को सरोजिनी नगर की एक संक्रमित महिला को जब कहीं से एंबुलेंस नहीं मिली, तो उसने ऑटो एंबुलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया. मौके पर ऑटो एम्बुलेंस महिला के घर पहुंची और उसे निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई.
यह भी पढ़ें: सावधान! पानी में शव बहाना घातक, फैल सकता कोरोना संक्रमण
अकेली महिला की मदद की
सरोजनीनगर की एक महिला ने ऑटो एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया. फोन करने वाली महिला कोविड से ग्रसित थी. वह घर में अकेली थी. ऐसे में कहीं से सहायता मिलने की उम्मीद भी नहीं थी. इस महिला ने फोन करके सीएचसी जाने की इच्छा जताई. ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित बताते हैं कि महिला के साथ कोई भी परिजन घर में नहीं था. ऐसे में ऑटो एंबुलेंस चालक ने ही महिला को जरूरी दवाएं दिलाकर वापस लाकर घर छोड़ा. बताया कि काफी पीड़ित ऐसे हैं जिनके परिजन साथ नहीं रहते. ऐसे में यह सेवा सबसे बेहतर विकल्प साबित हो रही है. बताया कि अभी इस ऑटो सेवा को 24 घंटे ही हुए हैं. लोगों ने इस हेल्पलाइन पर कॉल करना शुरू कर दिया है. पंकज दीक्षित बताते हैं कि मुफ्त में मदद लेने के लिए नि:शुल्क ऑटो एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 9956899866, 7307574739 और 9415756308 पर संपर्क कर सकते हैं.
शहर में चल रहे पांच ऑटो
कोविड रोगियों की मदद के लिए फिलहाल अभी पांच ऑटो के साथ ऑटो एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. इनमें चार ऑटो दिनभर लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं. वहीं, एक ऑटो रात में लोगों की मदद के लिए उपलब्ध है. ड्राइवर पीपीई किट से लैस रहता है. ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगा है. ग्लब्स, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था ऑटो में की गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने में चालक अटेंडेंट की मदद भी करते हैं.