आगरा:दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के एमडी की फेक फेसबुक आईडी बनाकर शातिर साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया. फेक फेसबुक प्रोफाइल से शातिर ठग ने एमडी के परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी.जिन लोगों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की,उनके साथ साइबर ने मैसेंजर से चैटिंग शुरू कर दी और बातचीत में ही रुपए की डिमांड की. एक परिचित को शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी डीवीवीएनएल एमडी को दी. इसके बाद एमडी ने सिकंदरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
डीवीवीएनएल के एमडी सुधीर कुमार वर्मा का कहना है कि किसी ने उनका फोटो लगाकर फेक फेसबुक अकाउंट बनाया. 2 दिन पहले फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को शातिर ठग ने दोबारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. कुछ परिचितों ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके कुछ देर बाद ही शातिर ने मैसेंजर से उनसे चैटिंग शुरू कर दी.
मंगलवार को उन्हें नोएडा में रहने वाले विभाग के एक कर्मचारी ने फेक फेसबुक आईडी की जानकारी दी. कर्मचारी कई साल से उनकी फेसबुक आईडी से जुड़ा है. उसने बताया कि आपके नाम की फेसबुक आईडी से मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और एक लाख रुपए मांगी गई है. इससे कर्मचारियों को शक हुआ और उसने तत्काल एमडी को फोन करके इसकी जानकारी दी. इस पर एमडी सुधीर कुमार ने अपने प्रोफाइल पर साइबर ठग के धोखे के प्रति लोगों को सतर्क किया.
इस जानकारी के बाद कई लोगों ने उन्हें संपर्क किया और खुद से भी रुपए मांगने की बात कही. सुधीर कुमार वर्मा का कहना है कि इस बारे में सिकंदरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और साइबर ठगों के बारे में डीआईजी और एसएसपी आगरा को भी अवगत कराया है.