शाहजहांपुर : केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज का बीजेपी से टिकट कट जाने के बाद अरुण सागर को टिकट मिला है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने टिकट काटने के सवाल पर कहा कि टिकट देने और काटने का फैसला बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है.
पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी अरुण सागर का जमकर स्वागत किया. इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना भी वहां मौजूद रहे. अरुण कुमार सागर का कहना है कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आपको बता दें कि गठबंधन के प्रत्याशी बीएसपी से अमर चंद्र जौहर और बीजेपी के प्रत्याशी अरुण सागर दोनों ही जाटव बिरादरी से हैं. जाटव वोट काटने के लिए बीजेपी ने अरुण सागर पर दांव खेला है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने यहां अपना कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
मीडिया से रूबरू होते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि कैबिनेट मिनिस्टर कृष्णा राज का टिकट काटने का फैसला बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है. उनका कहना है कि जो भी प्रत्याशी बनाए गए हैं, उनको जिताने के लिए पार्टी संगठन पूरी तरीके से तैयार है. जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं पता.