सोनभद्र: पीएम मोदी की पहल को आगे बढ़ाते हुये निचले तबके तक विकास के कदम को आगे बढ़ाते हुए अंत्योदय सम्मान समारोह का आयोजन सवेरा ग्राउंड में सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर काशी प्रान्त के प्रभारी और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की शुरुआत में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखके श्रद्धांजलि भी दी गयी.
मुख्य अतिथि द्वारा नाई-समाज के लोगों को सेविंग-किट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुनील ओझा ने बताया कि राबर्ट्सगंज के विधायक की अनूठी पहल है. पार्टी के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय कह गए थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे लाना है और यह काम बखूबी हौना चाहिये. जैसे मोदी जी देश मे कर रहे है उसी तरह से जनपद सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज विधायाक भूपेश चौबे अपने क्षेत्र में कर रहे है. पुलवामा हमले में देश के जवान की हुई निर्मम हत्या पर बोलते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी से अब तक कि सबसे बड़ी घोषणा करते हुए सेना के जवानों को खुली छूट दे दिया है. इसके बाद सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही करने की खुली छूट मिली है.
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल समेत हजारों की संख्या में नाई समाज के लोग मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने नाई समाज के सैकडों लोगों को सेविंग कीट देकर सम्मानित किया गया. वही नाई समाज के मुखिया जमुना शर्मा को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक भूपेश चौबे ने बताया कि यह सम्मान समारोह अंत्योदय-श्रृंखला के अंतर्गत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में चल रहा है.