बागपत : जिले में रिश्वत लेने के मामले में जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र में तैनात क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मामले में क्लर्क पर योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप हैं.
क्लर्क पर पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इस दौरान क्लर्क को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद वसूली गई रिश्वत बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया. क्लर्क ने दस लाख रुपए का मुद्रा लोन दिलाने के बदले में पांच हजार की रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तार किए गए बाबू का की पहचान संगीत खान के रूप में की गई है.
बागपत के टिहरी गांव निवासी संदीप ने लोन के लिए अप्लाई किया था. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संदीप जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र पहुंचा था. जहां क्लर्क संगीत ने लोन पास कराने के लिए उससे पांच हजार की रिश्वत मांगी . रिश्वत की मांग के बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम के मामले में शिकायत की. जिसके बाद गुरूवार को मेरठ एंटी करप्शन टीम बागपत पहुंची और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. क्लर्क के खिलाफ बागपत थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.