सोनभद्र: जनपद में बने गो-आश्रय केंद्र में विगत 4 महीनों के अंदर 45 से अधिक पशुओं की मौत सरकार की व्यवस्था का पोल खोलने के लिए काफी है. जी हां, जनपद सोनभद्र में गो आश्रय केंद्र में विगत 4 माह पूर्व बनाया गया था जिसमें नगर के छुट्टा पशुओं को रखा गया है. गो-आश्रय केंद्र में दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि यहां पर लगभग 45 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है.
जनपद सोनभद्र के एकमात्र नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में जिला पंचायत की जमीन पर 4 माह पूर्व नगर पालिका व पशु चिकित्साधिकारी की संयुक्त देखरेख में गो-आश्रय केंद्र की स्थापना की गई थी, जिसमें नगर के सैकड़ों छुट्टा पशुओं को रखा गया है.
गो-आश्रय केंद्र की देखरेख करने वाले ने योगेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर तमाम प्रकार की असुविधाएं हैं. गो-आश्रय केंद्र में खाने के लिए केवल भूसा है, गर्म पानी और खुले में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में पशुओं को रहने की व्यवस्था है, जिसके कारण यहां लगातार मौतें हो रही हैं. साथ ही स्टाफ की कमी भी है. 200 से अधिक पशुओं की देखरेख के लिए एक व्यक्ति 8 घंटे ड्यूटी करता है.