अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दवाखाना तिब्बिया कॉलेज ने अपने एक उत्पाद शरबत-ए-निशात अफरोज को दोबारा लांच किया है. दरअसल शरबत-ए-निशात अफरोज दवाखाना तिब्बिया कॉलेज का एक लोकप्रिय शरबत था. जिसका उत्पादन पिछले करीब 25 वर्षों से बंद था. जनता की मांग पर इसका दोबारा उत्पादन आरंभ कर दिया गया है.
शरबत लोगों के लिये स्वास्थ्य वर्धक साबित होगा
एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इस उत्पाद का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि शरबत-ए-निशात अफरोज को बाजार में लाना समय की आवश्यकता थी. साथ ही वर्तमान समय में हर्बल पदार्थों पर आधारित यह शरबत लोगों के लिये स्वास्थ्यवर्धक साबित होगा. उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल में इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा
इसे भी पढ़ें: लचर स्वास्थ्य सेवा वाले जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें डीएम और सीएमओ: मुख्यमंत्री
25 साल बाद लॉन्च हुआ शरबत
एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने इस अवसर पर कहा कि मार्केटिंग की सही रणनीति से शरबत-ए-निशात अफरोज मी मांग बढ़ेगी. साथ ही बाजार में प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद यह जनता में लोकप्रिय होगी. वहीं दवाखाना तिब्बिया कॉलेज की मेम्बर इंचार्ज प्रो. सलमा अहमद ने कहा कि उपभोक्ताओं के मनोविज्ञान को दृष्टिगत रखते हुए शरबत-ए-निशात अफरोज को आकर्षक रूप में बाजार में उतारा गया है.
दवाखाना तिब्बिया कॉलेज के कार्यवाहक प्रबन्धक तौफीक अहमद ने कहा कि हालांकि शरबत-ए-निशात अफरोज गत 25 वर्षों से बाजार में उपलब्ध नहीं था. फिर भी यह अपने स्वाद के कारण जनता में लोकप्रिय होगा.