आगरा: पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी में अपना चुनावी शंखनाद रविवार को आगरा कॉलेज ग्राउंड से करेंगे. इसके चलते शनिवार को दिन भर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा कॉलेज ग्राउंड जनसभा स्थल की तैयारियों में लगे रहे. अमित शाह जनसभा में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के प्रत्याशी और सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल के लिए जनता से वोट मांगेंगे.
वहींमंच से 5 साल में केंद्र सरकार की ओर से जन कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी लोगों को देंगे. जिससे एक बार फिर आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट पर बीजेपी अपना परचम लहरा सके.
जिले की आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें चार विधानसभा आगरा जिले की और एक विधानसभा एटा की जलेसर है. आगरा कॉलेज ग्राउंड पर होने वाली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा में पांचों विधानसभाओं के बीजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन आएंगे.
बीजेपी का दावा है कि इस जनसभा में 10,000 से ज्यादा लोग आएंगे. इसमें वाहन पार्किंग मैदान में रहेगी. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों के लिए एक अलग दीर्घा बनाई गई है. जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने और उसे सफल बनाने के लिए बीजेपी के तमाम मोर्चा की बैठक शनिवार को चलती रही.
बीजेपी के पदाधिकारियों ने डोर टू डोर जाकर के लोगों से जन सभा में पहुंचने के लिए संपर्क किया. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से दो बार के सांसद और एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का टिकट काटकर पार्टी ने चुनाव मैदान में सूबे के कैबिनेट मिनिस्टर एसपी सिंह बघेल को उतारा है. मौजूदा सांसद का टिकट कटने से उनके समर्थकों में मायूसी है.