ETV Bharat / briefs

बनारस पहुंचे अमित शाह और सीएम योगी, पूर्वांचल की सीटों पर हुआ मंथन

वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश में भरा. शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे अमित शाह वाराणसी पहुंचे और बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ही मौजूद एक लॉन में उन्होंने लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक तीन अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:58 AM IST

वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने रात लगभग 11:30 बजे तक शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित एक लॉन में अगले चरण में होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रणनीति तैयार की. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में अमित शाह का सबसे बड़ा एजेंडा पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करना था.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर बीजेपी को ही जीत हासिल करनी है, जिसके लिए सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच अपनी सरकार की योजनाओं को हर हाल में पहुंचाना होगा.

पीएम मोदी को 7 लाख वोटों से जिताने के दिए निर्देश.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने 26 अप्रैल को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को भी ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि बीते 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी भले ही जितने मतों से जीते हैं, लेकिन इस बार उनकी जीत अपने प्रतिद्वंदी से सात लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से होनी चाहिए. इसके लिए बड़े स्तर पर काशी के वोटर्स तक बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए.

ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अमित शाह ने तीन अलग-अलग बैठकों में शिरकत की है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी कोर कमेटी की हुई है. इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कद्दावर नेता रत्नाकर और दो अन्य नेताओं के साथ अमित शाह मौजूद थे.

इसके बाद स्थानीय विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह ने बैठक की और फिर चुनाव संचालन समिति की बैठक कर काशी और पूर्वांचल की अन्य सीटों के साथ काशी की पांच अन्य लोकसभा सीटों पर गहन मंथन हुआ. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश भर में घूम रहे हैं और पूर्वांचल में होने वाले अगले चरण के चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसते हुए बड़ी जीत हासिल करने के टिप्स दिए हैं.

फिलहाल अमित शाह आज भी वाराणसी में सुबह 10 बजे तक रहेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. रात्रि प्रवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सर्किट हाउस और अमित शाह ने लगवा स्थित अमेठी कोठी में ही किया है.

वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने रात लगभग 11:30 बजे तक शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित एक लॉन में अगले चरण में होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रणनीति तैयार की. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में अमित शाह का सबसे बड़ा एजेंडा पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करना था.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर बीजेपी को ही जीत हासिल करनी है, जिसके लिए सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच अपनी सरकार की योजनाओं को हर हाल में पहुंचाना होगा.

पीएम मोदी को 7 लाख वोटों से जिताने के दिए निर्देश.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने 26 अप्रैल को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को भी ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि बीते 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी भले ही जितने मतों से जीते हैं, लेकिन इस बार उनकी जीत अपने प्रतिद्वंदी से सात लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से होनी चाहिए. इसके लिए बड़े स्तर पर काशी के वोटर्स तक बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए.

ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अमित शाह ने तीन अलग-अलग बैठकों में शिरकत की है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी कोर कमेटी की हुई है. इसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के कद्दावर नेता रत्नाकर और दो अन्य नेताओं के साथ अमित शाह मौजूद थे.

इसके बाद स्थानीय विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह ने बैठक की और फिर चुनाव संचालन समिति की बैठक कर काशी और पूर्वांचल की अन्य सीटों के साथ काशी की पांच अन्य लोकसभा सीटों पर गहन मंथन हुआ. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश भर में घूम रहे हैं और पूर्वांचल में होने वाले अगले चरण के चुनाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसते हुए बड़ी जीत हासिल करने के टिप्स दिए हैं.

फिलहाल अमित शाह आज भी वाराणसी में सुबह 10 बजे तक रहेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. रात्रि प्रवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सर्किट हाउस और अमित शाह ने लगवा स्थित अमेठी कोठी में ही किया है.

Intro:वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार के चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से पांच लाख से ज्यादा मतों से जिताने की तैयारी करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी पहुंचे और बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ही मौजूद एक लोन में उन्होंने लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक तीन अलग-अलग बैठकों में शिरकत की इन बैठकों में पहली बैठक कोर कमेटी की हुई दूसरी स्थानीय विधायक को और कार्यकर्ताओं के साथ पति से चुनाव संचालन समिति की बैठक कर पूर्वांचल की 26 सीटों पर बड़ी जीत हासिल करने का गुरु मंत्र अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया. फिलहाल हमेशा आज भी वाराणसी में सुबह 10:00 बजे तक रहेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ नगवा स्थित अमेठी कोठी में ही मुलाकात कर बैठक करेंगे जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे रात्रि प्रवास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सर्किट हाउस में और अमित शाह ने लगवा स्थित अमेठी कोठी में ही किया है.


Body:वीओ-01 दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं यहां पर दोनों नेताओं ने रात लगभग 11:30 बजे तक शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाइवे पर स्थित एक लाइन में पूर्वांचल में अगले चरण में होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रणनीति तैयार की पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में अमित शाह का सबसे बड़ा एजेंडा पूर्वांचल के कई जिलों की 26 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करना था उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर बीजेपी को ही जीत हासिल करनी है जिसके लिए सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच अपनी सरकार की योजनाओं को हर हाल में पहुंचाना होगा. इतना ही नहीं अमित शाह ने वाराणसी संसदीय सीट को इस बड़े अंतर से जीत प्रधानमंत्री मोदी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी करने के लिए भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं.


Conclusion:वीओ-02 पार्टी सूत्रों ने बताया कि हमेशा ने 26 अप्रैल को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को भी ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने यह स्पष्ट कहा है कि बीते 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी भले ही जितने मतों से जीते हैं लेकिन इस बार उनकी जीत अपने प्रतिद्वंदी से सात लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से होनी चाहिए. जिसके लिए बड़े स्तर पर काशी के वोटर्स तक बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए. अमित शाह ने इस बात पर भी बार-बार जोड़ दिया है कि 26 अप्रैल को पीएम मोदी का काशी में होने वाला नामांकन ऐसा होना चाहिए जो अब तक के इतिहास में किसी भी नेता का नाम हुआ जिसके लिए घर-घर जाकर लोगों को घर से बाहर लेकर आने की जिम्मेदारी वार्ड स्तर के नेताओं को सौंपने के लिए कहा गया है ऐसा बताया जा रहा है कि अमित शाह ने तीन अलग-अलग बैठकें में शिरकत की है जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी कोर कमेटी की हुई है जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के कद्दावर नेता रत्नाकर व दो अन्य नेताओं के साथ हमेशा खुद मौजूद थे इसके बाद स्थानीय विधायक को और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा ने बैठक की और फिर चुनाव संचालन समिति की बैठक कर काशी और पूर्वांचल की अन्य सीटों के साथ काशी की पांच अन्य लोकसभा सीटों पर गहन मंथन हुआ है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश भर में घूम रहे हैं और पूर्वांचल में होने वाले अगले चरण के चुनाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि आकर पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसते हुए बड़ी जीत हासिल करने के टिप्स दिए हैं.

बाईट- महेंद्र नाथ पांडेय, बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.