देवरिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को देवरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में पाकिस्तान देश के जवानों के सिर काटता रहा और ये मौनी बाबा चुप रहे. भाजपा ने अपने पांच साल के शासन में जवानों की शहादत का बदला दुश्मन के घर में घुस कर लिया है.
क्या बोले अमित शाह
- हमारी सरकार ने पांच साल के शासन काल में जवानों की शहादत का बदला दुश्मन के घर में घुस कर लिया.
- भाजपा की सरकार बनी तो हम कश्मीर से कन्याकुमारी और कोलकाता से कच्छ तक एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालने का काम करेंगे.
- कांग्रेस, सपा और बसपा के पास न तो नेता है और न ही कोई नीति.
- नरेन्द्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो देश में खुशी की लहर थी, लेकिन दो जगह मातम छाया था. पहला पाकिस्तान में और दूसरा मायावती, अखिलेश और राहुल बाबा के कार्यालयों में.
- अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा.
- इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में वोट करने की अपील की.