ETV Bharat / briefs

हाईस्कूल और इंटर के 51-51 स्टू़डेंट्स को लैपटॉप देंगे अखिलेश यादव - यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी. इसके साथ ही प्रदेश में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का एलान किया है.

lucknow news
हाईस्कूल और इंटर के टॉप छात्रों को लैपटॉप देंगे अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि यूं तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है. लेकिन उसमें भी उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में टॉपर रिया जैन और 12वीं की परीक्षा में टॉपर अनुराग मलिक को विशेष तौर पर बधाई दी. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए हमेशा प्रगतिशील रही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एलान किया कि समाजवादी पार्टी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भेंट करेगी. आजमगढ़ से सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण योजना से छात्र-छात्राओं के जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुले थे. नौजवानों के सपनों को साकार करने में इन योजनाओं का बड़ा हाथ रहा है. सपा नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए हमेशा प्रयासशील रही है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के खरपरी मजरा माधौनगर में हई घटना की जानकारी के लिए राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच कमेटी के सदस्यों में पूर्व एमएमसी दयाराम प्रजापति, जिला महासचिव एटा भूपेन्द्र प्रजापति पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा कन्नौज अनिल आर्या प्रजापति, पार्षद फिरोजाबाद छत्रपाल प्रजापति और हरवीर प्रजापति शामिल हैं. बता दें कि मजरा माधव नगर में रामबहादुर प्रजापति के घर में दरवाजा बंद कर आग लगा दी गई थी, जिसमें रामबहादुर प्रजापति और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि यूं तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है. लेकिन उसमें भी उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में टॉपर रिया जैन और 12वीं की परीक्षा में टॉपर अनुराग मलिक को विशेष तौर पर बधाई दी. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए हमेशा प्रगतिशील रही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एलान किया कि समाजवादी पार्टी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भेंट करेगी. आजमगढ़ से सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कन्या विद्याधन और लैपटॉप वितरण योजना से छात्र-छात्राओं के जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुले थे. नौजवानों के सपनों को साकार करने में इन योजनाओं का बड़ा हाथ रहा है. सपा नौजवानों की प्रगति और सम्मान के लिए हमेशा प्रयासशील रही है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के खरपरी मजरा माधौनगर में हई घटना की जानकारी के लिए राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच कमेटी के सदस्यों में पूर्व एमएमसी दयाराम प्रजापति, जिला महासचिव एटा भूपेन्द्र प्रजापति पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा कन्नौज अनिल आर्या प्रजापति, पार्षद फिरोजाबाद छत्रपाल प्रजापति और हरवीर प्रजापति शामिल हैं. बता दें कि मजरा माधव नगर में रामबहादुर प्रजापति के घर में दरवाजा बंद कर आग लगा दी गई थी, जिसमें रामबहादुर प्रजापति और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.