लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. गठबंधन करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता पहले से ही उत्तर प्रदेश में मोदी का खेल बिगाड़ रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव ने इस बार ऐसी मांग की है जो चुनाव आयोग के लिए भी मुश्किल पैदा कर सकती है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मोदी पर बोला हमला
-
‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए. pic.twitter.com/H504UdfWGo
">‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2019
इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए. pic.twitter.com/H504UdfWGo‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2019
इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए. pic.twitter.com/H504UdfWGo
- विकास पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या?
- सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं.
- ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है.
- उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, मेनका गांधी समेत कई नेताओं पर प्रतिबंध लगा चुका है.