ETV Bharat / briefs

पीएम मोदी ने स्टॉल स्वीकार कर मुस्लिम समुदाय का बढ़ाया मान: अहमद सऊद महतो

काशी में गुरूवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस दौरान अहमद सऊद महतो ने उन्हें स्टॉल भेंट की. जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार करते हुए आगे बढ़े.

पीएम मोदी रोड शो
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 10:05 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी को स्पेशल बनाया हुआ स्टॉल गिफ्ट करने पर अहमद सऊद महतो ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि अहमद सऊद महतो इतनी भीड़ में भी शॉल को पहल कर पूरे मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया है.

शॉल गिफ्ट करने पर अहमद सऊद महतो ने खुशी की जाहिर.

पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोगों हुए शामिल-

  • पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अहमद सऊद महतो ने स्टॉल किया था भेंट.
  • मुख्तार महतो के बेटे हैं अहमद सऊद महतो.
  • पीएम मोदी ने शॉल स्वीकार करते हुए गले में पहन कर रोड शो में बढ़े आगे.
  • 2017 में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भी मुख्तार महतो ने भी शॉल किया था भेंट.
  • पीएम मोदी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को इशारा कर महतो को अपने पास बुलाकर उनके शॉल को गले में पहना और मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया.
  • अहमद सऊद महतो ने खुशी की जाहिर.

''हमें बहुत खुशी है कि हमने दूसरी बार अपने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पिछली बार हमने एक शॉल भेंट किया था. जिसको प्रधानमंत्री ने सर पर रख कर हमारे समुदाय और हमारा सम्मान बढ़ाया. इस बार हमने उनके लिए बनाया गया एक स्पेशल शॉल उनको भेंट किया है. पीएम मोदी इतनी भीड़ में भी सुरक्षाकर्मियों से अपने पास बुलाकर शॉल को गले में लगाकर रोड शो में आगे बढ़े. बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें अपनी पीएम का स्वागत करने का मौका मिला. हम चाहते हैं हर वर्ष में उनके स्वागत करने का मौका मिलता रहे.''
अहमद सऊद महतो, मोदी को शॉल भेंट करने वाले

वाराणसी: पीएम मोदी को स्पेशल बनाया हुआ स्टॉल गिफ्ट करने पर अहमद सऊद महतो ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि अहमद सऊद महतो इतनी भीड़ में भी शॉल को पहल कर पूरे मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया है.

शॉल गिफ्ट करने पर अहमद सऊद महतो ने खुशी की जाहिर.

पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोगों हुए शामिल-

  • पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अहमद सऊद महतो ने स्टॉल किया था भेंट.
  • मुख्तार महतो के बेटे हैं अहमद सऊद महतो.
  • पीएम मोदी ने शॉल स्वीकार करते हुए गले में पहन कर रोड शो में बढ़े आगे.
  • 2017 में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भी मुख्तार महतो ने भी शॉल किया था भेंट.
  • पीएम मोदी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को इशारा कर महतो को अपने पास बुलाकर उनके शॉल को गले में पहना और मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया.
  • अहमद सऊद महतो ने खुशी की जाहिर.

''हमें बहुत खुशी है कि हमने दूसरी बार अपने देश के प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पिछली बार हमने एक शॉल भेंट किया था. जिसको प्रधानमंत्री ने सर पर रख कर हमारे समुदाय और हमारा सम्मान बढ़ाया. इस बार हमने उनके लिए बनाया गया एक स्पेशल शॉल उनको भेंट किया है. पीएम मोदी इतनी भीड़ में भी सुरक्षाकर्मियों से अपने पास बुलाकर शॉल को गले में लगाकर रोड शो में आगे बढ़े. बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें अपनी पीएम का स्वागत करने का मौका मिला. हम चाहते हैं हर वर्ष में उनके स्वागत करने का मौका मिलता रहे.''
अहमद सऊद महतो, मोदी को शॉल भेंट करने वाले

Intro:पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार को बनारस में ऐतिहासिक रोड शो रहा बीएचयू के मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी का काफिला जब मदनपुरा की सड़कों पर खुली कार से गुजर रहा था तो मुस्लिम समुदाय का दिल जीतने में भी पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।


Body:बनारस में एक बार फिर रोड शो से पीएम मोदी ने बनारसी ओं का दिल जीत लिया वहीं खुली कार में जब मुस्लिमों का दिल जीतने में कोई कसर भी नहीं छोड़ा मदनपुरा की सड़कों पर लगभग 40 साल बाद मोदी पहली बार 2017 में इन सड़कों से गुजरे थे इस दौरे से बुनकर बिरादरी कितनी उत्साहित थी इसका नजारा उस वक्त दिखा जबबुनकर समुदाय के संगठन 'बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी' के सरदार और उनके लड़के और उनके साथियों ने पीएम मोदी को स्पेशल बनाया हुआ स्टॉल भेट किया और उन्होंने उसको स्वीकार किया और गले में पहन कर रोड शो में आगे बढ़े


Conclusion:हम आपको बताते चले कि 2017 में मुख्तार महतो ने शॉल नरेंद्र मोदी को रोड शो के दौरान भेंट किया था जिसको पीएम ने सर पर रखा था इस बार लाखों की भीड़ में भी प्रधानमंत्री उनको पहचान गए और उनके द्वारा हाथ में लिए गए गिफ्ट को सुरक्षाकर्मियों द्वारा इशारा कर अपने पास लिया और उस को गले में पहन कर मुस्लिम समुदाय के अभिवादन को स्वीकार किया।

मुख्तार महतो के पुत्र अहमद सऊद महतो ने बताया हमें बहुत खुशी है कि हमने दूसरी बार अपने देश के प्रधान मंत्री का स्वागत किया पिछली बार हमने एक शॉल भेंट किया था जिसको प्रधानमंत्री ने सर पर रख कर हमारे समुदाय और हमारा सम्मान बढ़ाया इस बार हमने उनके लिए बनाया गया एक स्पेशल इंस्टॉल उनको भेट किया जिसको उन्होंने इतनी भीड़ में भी सुरक्षाकर्मियों से अपने पास लिए और उसे गले में लगाकर रोड शो में आगे बढ़े। बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें अपनी पीएम का स्वागत करने का मौका मिल जाए और हम चाहते हैं हर वर्ष में उनके स्वागत करने का मौका मिलता रहे.


important पीएम मोदी द्वारा स्टॉल को लेने का शॉट एफटीपी फोल्डर Muslim gift से प्रेषित किया गया है।

9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.