ETV Bharat / briefs

वाराणसी में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा - वाराणसी हिंदी खबरें

वाराणसी में वकीलों ने कलेक्ट्री कचहरी स्थित हॉस्पिटल में 5 बेड और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने की मांग की है. इस संबंध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी और सीएमओ को पत्र लिखा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:09 AM IST

वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार को कचहरी परिसर में जिलाधिकारी को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण



5 बेड और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की मांग

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग है कि वाराणसी में कलेक्ट्री कचहरी स्थित हॉस्पिटल के अंदर 5 बेड और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल व्यवस्था की जाए. जिससे न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार की घटना होने पर पीड़ित को तत्काल प्रारंभिक उपचार मिल सके.

एक एम्बुलेंस हमेशा रहे उपलब्ध

इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में एक एम्बुलेंस हमेशा उपलब्ध रहे इसकी भी मांग की. जिससे किसी भी आपात स्थिति में अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जा सके. वहीं अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि मंगलवार से 45 वर्ष से ऊपर और 1 मई से 18 वर्ष की उम्र से अधिक वाले अधिवक्ताओं के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था कलेक्ट्रेट स्थित हॉस्पिटल में की जाए.

5 लाख की दी जाए राशि

वहीं इस संबंध में सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हमारी तीनों मांगो को मान लिया गया है. जिलाधिकारी के न रहने पर हम लोगों ने एसीएम प्रथम को पत्रक सौंपा है और जिलाधिकारी से हम लोगों की टेलीफोनिक वार्ता हुई है. हमारी एक अन्य मांग है कि कोविड-19 से मृतक अधिवक्ता के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी मांग को शासन को भेजा जाएगा और मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार को कचहरी परिसर में जिलाधिकारी को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण



5 बेड और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की मांग

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग है कि वाराणसी में कलेक्ट्री कचहरी स्थित हॉस्पिटल के अंदर 5 बेड और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल व्यवस्था की जाए. जिससे न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार की घटना होने पर पीड़ित को तत्काल प्रारंभिक उपचार मिल सके.

एक एम्बुलेंस हमेशा रहे उपलब्ध

इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में एक एम्बुलेंस हमेशा उपलब्ध रहे इसकी भी मांग की. जिससे किसी भी आपात स्थिति में अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जा सके. वहीं अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि मंगलवार से 45 वर्ष से ऊपर और 1 मई से 18 वर्ष की उम्र से अधिक वाले अधिवक्ताओं के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था कलेक्ट्रेट स्थित हॉस्पिटल में की जाए.

5 लाख की दी जाए राशि

वहीं इस संबंध में सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हमारी तीनों मांगो को मान लिया गया है. जिलाधिकारी के न रहने पर हम लोगों ने एसीएम प्रथम को पत्रक सौंपा है और जिलाधिकारी से हम लोगों की टेलीफोनिक वार्ता हुई है. हमारी एक अन्य मांग है कि कोविड-19 से मृतक अधिवक्ता के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी मांग को शासन को भेजा जाएगा और मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.