शाहजहांपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. यहां शुक्रवार को जिला प्रशासन ने माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग करवाई है. इस ट्रेनिंग में 14 माइक्रो ऑब्जर्वर अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. स्पष्ट जवाब न मिलने की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा 2019 कि का मतदान होना है. इसी के चलते जिला प्रशासन ने शुक्रवार जिले के सैंट पौल इंटर कॉलेज में जिले भर के माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए एक विशेष ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग में मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी समेत तमाम चुनाव से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों ने ट्रेनिंग ली. इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग में 14 माइक्रों सरवर अनुपस्थित पाए गए.
अनुपस्थित पाए गए 14 माइक्रो ऑब्जर्वर के संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि उन सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के भी संज्ञान में यह मामला ला दिया गया है. नोटिस का स्पष्ट जवाब न मिलने की स्थिति में उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.