ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबाद में अपर मुख्य सचिव ने की कार्रवाई, रोका वेतन

फर्रुखाबाद में अंतरजनपदीय स्थानांतरण और नवीन भर्ती के अंतर्गत आए शिक्षकों का अभी तक वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:12 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अंतरजनपदीय स्थानांतरण और नवीन भर्ती के अंतर्गत आए शिक्षकों का अभी तक वेतन नहीं मिला है. इस मामले में अपर मुख्य सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी और पटल सहायक के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर, डीएम ने बीसीपीएम नवाबगंज विजयपाल पर की कार्रवाई


मामले का हुआ खुलासा

इस मामले में पीड़ित शिक्षकों ने शासन में शिकायत की थी. इसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह और सचिव प्रताप सिंह बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से नवनियुक्त शिक्षकों और अंतरजनपदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधित जानकारी ली.

इसमें पता चला कि उन्हें वेतन निर्गत नहीं किया गया है. वेतन भुगतान की स्थिति संतोषजनक ना मिलने पर अपर मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखा अधिकारी और पटल सहायक का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

नोटिस किया गया जारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना की दूसरी लहर के चलते कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा. इसी वजह से नवनियुक्त शिक्षकों का व अंतरजनपदीय शिक्षकों के वेतन निर्गत करने में देरी हो रही है. जल्द ही वेतन निर्गत करवाने की कार्रवाई शुरू करेंगे. इस संबंध में पटल सहायक सुरेंद्र नाथ अवस्थी और ऋषभ शुक्ला को नोटिस जारी किया जाएगा.

फर्रुखाबाद: जिले में अंतरजनपदीय स्थानांतरण और नवीन भर्ती के अंतर्गत आए शिक्षकों का अभी तक वेतन नहीं मिला है. इस मामले में अपर मुख्य सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी और पटल सहायक के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर, डीएम ने बीसीपीएम नवाबगंज विजयपाल पर की कार्रवाई


मामले का हुआ खुलासा

इस मामले में पीड़ित शिक्षकों ने शासन में शिकायत की थी. इसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह और सचिव प्रताप सिंह बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से नवनियुक्त शिक्षकों और अंतरजनपदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधित जानकारी ली.

इसमें पता चला कि उन्हें वेतन निर्गत नहीं किया गया है. वेतन भुगतान की स्थिति संतोषजनक ना मिलने पर अपर मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखा अधिकारी और पटल सहायक का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.

नोटिस किया गया जारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना की दूसरी लहर के चलते कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा. इसी वजह से नवनियुक्त शिक्षकों का व अंतरजनपदीय शिक्षकों के वेतन निर्गत करने में देरी हो रही है. जल्द ही वेतन निर्गत करवाने की कार्रवाई शुरू करेंगे. इस संबंध में पटल सहायक सुरेंद्र नाथ अवस्थी और ऋषभ शुक्ला को नोटिस जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.