ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: अपर प्रमुख वन संरक्षक ने तीन पौधशालाओं का किया निरीक्षण - वृहद वृक्षारोपण अभियान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार ने जिले की तीन पौधशालाओं और सात अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कागजों में दर्ज पौधों की प्रजातियों का मिलान कराया.

inspection of nurseries.
अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:23 PM IST

बाराबंकीः शासन के निर्देश पर अपर मुख्य वन संरक्षक अवनि कुमार ने शुक्रवार को जिले की तीन पौधशालाओं और सात अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नर्सरियों में पौधों की प्रजातियों और पौधों की संख्या का रजिस्टर से मिलान भी कराया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी जुलाई में रोपे जाने वाले पौधों के लिए खोदे गए गड्ढों की स्थिति को देखी.

जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू
जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत जिले में करीब 50 लाख पौधे रोपे जाने हैं. लॉकडाउन में नर्सरियों की सही देखभाल न हो पाने से पौधों की स्थिति को जांचने के लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार को लखनऊ से अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार जिले में पहुंचे.

तीन पौधशालाओं का निरीक्षण
अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार ने जिले की तीन पौधशालाओं जैदपुर, ईनामीपुर और इनायतपुर खिजरिया का औचक निरीक्षण किया. यहां अपर प्रमुख वन संरक्षक ने कागजों में दर्ज पौधों की प्रजातियों का मिलान कराया. इसके अलावा पौधों की गिनती कराकर रजिस्टर से मिलान कराया.

अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों का किया निरीक्षण
अपर प्रमुख वन संरक्षक ने पौधेरोपण किए जाने वाले अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों के निरीक्षण के साथ-साथ देवां रेंज, हैदरगढ़ रेंज और रामनगर रेंज में अग्रिम मृदा यानी गड्ढों की खुदाई का भी निरीक्षण किया. वे इन कार्यों से संतुष्ट नजर आए. इस दौरान डीएफओ एनके सिंह और सम्बंधित रेंज के एसडीओ समेत वन विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.

बाराबंकीः शासन के निर्देश पर अपर मुख्य वन संरक्षक अवनि कुमार ने शुक्रवार को जिले की तीन पौधशालाओं और सात अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नर्सरियों में पौधों की प्रजातियों और पौधों की संख्या का रजिस्टर से मिलान भी कराया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी जुलाई में रोपे जाने वाले पौधों के लिए खोदे गए गड्ढों की स्थिति को देखी.

जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू
जुलाई से वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत जिले में करीब 50 लाख पौधे रोपे जाने हैं. लॉकडाउन में नर्सरियों की सही देखभाल न हो पाने से पौधों की स्थिति को जांचने के लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार को लखनऊ से अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार जिले में पहुंचे.

तीन पौधशालाओं का निरीक्षण
अपर प्रमुख वन संरक्षक अवनि कुमार ने जिले की तीन पौधशालाओं जैदपुर, ईनामीपुर और इनायतपुर खिजरिया का औचक निरीक्षण किया. यहां अपर प्रमुख वन संरक्षक ने कागजों में दर्ज पौधों की प्रजातियों का मिलान कराया. इसके अलावा पौधों की गिनती कराकर रजिस्टर से मिलान कराया.

अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों का किया निरीक्षण
अपर प्रमुख वन संरक्षक ने पौधेरोपण किए जाने वाले अग्रिम मृदा कार्य क्षेत्रों के निरीक्षण के साथ-साथ देवां रेंज, हैदरगढ़ रेंज और रामनगर रेंज में अग्रिम मृदा यानी गड्ढों की खुदाई का भी निरीक्षण किया. वे इन कार्यों से संतुष्ट नजर आए. इस दौरान डीएफओ एनके सिंह और सम्बंधित रेंज के एसडीओ समेत वन विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.