लखीमपुर: विदाई सीरियल की रागिनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम पा चुकीं एक्ट्रेस पारुल चौहान अपने मायके लखीमपुर खीरी पहुंची. उन्होंने इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की. पारुल ने कहा कि सबको अपने वोट की ताकत पहचाननी चाहिए. एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी होता है.
दरअसल पारुल अपने पति चिराग ठक्कर के साथ शुक्रवार को अपने घर लखीमपुर पहुंची थीं. जब डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को पता चला कि पारुल शहर में है, तो उन्होंने एक वोटिंग जागरूकता इवेंट में लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने कहा कि मुझसे सुनकर अगल लोग वोट डालने जाते हैं, तो इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है. लोगों को अपने वोट की ताकत पहचाननी चाहिए. एक वोट किसी को हरा और किसी को जिता भी सकता है. इस दौरान पारुल ने 'जय हो' फ़िल्म का एक उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आप किसी एक की मदद करते हैं तो तीन की करें. बात करने से ही बात आगे बढ़ती है. यहां तमाम छात्र-छात्राएं आए हैं, जो मतदान कर वोट की ताकत बताएंगे.
पारूल का कहना है कि लोग यहां इसीलिए पीछे हैं कि वोटिंग वाले दिन वोट देने नहीं जाते और फिर बाद में बैठकर सरकार को कोसते हैं. लोग समझते हैं कि ठीक है ना बाद में कर लेंगे पर वह बाद में बहुत बाद में रह जाता है. फिर आप गाली किसको देते हैं, सरकार को . इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है. वोट की ताकत को पहचानने की जरूरत है. लोग वोटिंग वाले दिन वोट करें और इस को हल्के में न लें. लोगों को वोट जरूर देना चाहिए, वोट हमको मजबूती देता है. लोकतंत्र को मजबूत करता है.