ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: एक्ट्रेस पारुल चौहान ने लोगों से की मतदान करने की अपील - लखीमपुर खीरी न्यूज

विदाई सीरियल की रागिनी से फेमस हुईं एक्ट्रेस पारुल चौहान अपने मायके लखीमपुर खीरी पहुंची. इस दौरान यहां उन्होंने लोगों को एक-एक वोट की अहमियत बताते हुए मतदान करने की अपील की.

actress parul chauhan
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 11:44 PM IST


लखीमपुर: विदाई सीरियल की रागिनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम पा चुकीं एक्ट्रेस पारुल चौहान अपने मायके लखीमपुर खीरी पहुंची. उन्होंने इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की. पारुल ने कहा कि सबको अपने वोट की ताकत पहचाननी चाहिए. एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी होता है.

लोगों से मतदान करने की अपील करती पारुल चौहान.


दरअसल पारुल अपने पति चिराग ठक्कर के साथ शुक्रवार को अपने घर लखीमपुर पहुंची थीं. जब डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को पता चला कि पारुल शहर में है, तो उन्होंने एक वोटिंग जागरूकता इवेंट में लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने कहा कि मुझसे सुनकर अगल लोग वोट डालने जाते हैं, तो इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है. लोगों को अपने वोट की ताकत पहचाननी चाहिए. एक वोट किसी को हरा और किसी को जिता भी सकता है. इस दौरान पारुल ने 'जय हो' फ़िल्म का एक उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आप किसी एक की मदद करते हैं तो तीन की करें. बात करने से ही बात आगे बढ़ती है. यहां तमाम छात्र-छात्राएं आए हैं, जो मतदान कर वोट की ताकत बताएंगे.


पारूल का कहना है कि लोग यहां इसीलिए पीछे हैं कि वोटिंग वाले दिन वोट देने नहीं जाते और फिर बाद में बैठकर सरकार को कोसते हैं. लोग समझते हैं कि ठीक है ना बाद में कर लेंगे पर वह बाद में बहुत बाद में रह जाता है. फिर आप गाली किसको देते हैं, सरकार को . इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है. वोट की ताकत को पहचानने की जरूरत है. लोग वोटिंग वाले दिन वोट करें और इस को हल्के में न लें. लोगों को वोट जरूर देना चाहिए, वोट हमको मजबूती देता है. लोकतंत्र को मजबूत करता है.


लखीमपुर: विदाई सीरियल की रागिनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम पा चुकीं एक्ट्रेस पारुल चौहान अपने मायके लखीमपुर खीरी पहुंची. उन्होंने इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की. पारुल ने कहा कि सबको अपने वोट की ताकत पहचाननी चाहिए. एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी होता है.

लोगों से मतदान करने की अपील करती पारुल चौहान.


दरअसल पारुल अपने पति चिराग ठक्कर के साथ शुक्रवार को अपने घर लखीमपुर पहुंची थीं. जब डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को पता चला कि पारुल शहर में है, तो उन्होंने एक वोटिंग जागरूकता इवेंट में लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने कहा कि मुझसे सुनकर अगल लोग वोट डालने जाते हैं, तो इससे ज्यादा गर्व की बात क्या हो सकती है. लोगों को अपने वोट की ताकत पहचाननी चाहिए. एक वोट किसी को हरा और किसी को जिता भी सकता है. इस दौरान पारुल ने 'जय हो' फ़िल्म का एक उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आप किसी एक की मदद करते हैं तो तीन की करें. बात करने से ही बात आगे बढ़ती है. यहां तमाम छात्र-छात्राएं आए हैं, जो मतदान कर वोट की ताकत बताएंगे.


पारूल का कहना है कि लोग यहां इसीलिए पीछे हैं कि वोटिंग वाले दिन वोट देने नहीं जाते और फिर बाद में बैठकर सरकार को कोसते हैं. लोग समझते हैं कि ठीक है ना बाद में कर लेंगे पर वह बाद में बहुत बाद में रह जाता है. फिर आप गाली किसको देते हैं, सरकार को . इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है. वोट की ताकत को पहचानने की जरूरत है. लोग वोटिंग वाले दिन वोट करें और इस को हल्के में न लें. लोगों को वोट जरूर देना चाहिए, वोट हमको मजबूती देता है. लोकतंत्र को मजबूत करता है.

Intro:लखीमपुर:विदाई सीरियल की रागिनी और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान अपने मायके लखीमपुर खीरी आईं और लोगों को 'वोट' जरूर डालने का सन्देशा दे गईं। ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए पारुल ने कहा आपने वोट की ताकत पहचानिए,ये आपकी किस्मत बनाता है,देश का इस्तकबाल भी। अपने वोट को यूँ ही न जाने दें। आने वाले मतदान वाले दिन मतदान जरूर करें। पारुल ने बताया कि वो अपने हसबैंड चिराग ठक्कर के साथ अपने घर लखीमपुर आई थीं। डीएम खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह को जब ये पता चला तो उन्होंने एक वोटिंग जागरूकता इवेंट के बारे में आमंत्रण दिया। वोट के लिए लोगों को अवेयरनेस फैलाने की बात थी। फिर अपना शहर मैंने तुरत हामी भर दी।


Body:ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पारुल ने कहा कि वो शादी के बाद पहली बार अपने घर यानी मायके आई हैं। मेरे कहने से लोग अगर वोट डालने को जागरूक होते हैं तो उसमे पीछे रहने की बात कहाँ। मेरे मुँह से कहने से अगर एक भी वोट पड़ता है तो वो उनके लिए प्राउड की बात होगी। पारुल ने कहा कि उद्देश्य केवल और केवल ये है कि लोग वोट की ताकत को पहचाने। क्योंकि एक वोट किसी को हरा भी सकता है किसी को जिता भी सकता है। पारुल ने जय हो फ़िल्म का एक उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आप किसी एक कि हेल्प करते हैं तो तीन की करें। बात करने से ही बात आगे बढ़ती है। यहां तमाम छात्र छात्राए आए है दो सौ तीन सौ। ये दो तीन सौ तीन सौ और को जाकर वोट की ताकत बताएंगे। और लोगों में आसपडोसियो में जागरूकता बढ़ेगी।


Conclusion:खीरी की बिटिया पारूल ने कहा कि लोग यहां इसीलिए पीछे हैं की वोटिंग वाले दिन वोट देने नहीं जाते और फिर बाद में बैठकर सरकार को कोसते हैं। लोग समझते हैं कि ठीक है ना बाद में कर लेंगे पर वह बाद में बहुत बाद में रह जाता है। फिर आप गाली किसको देते हैं,सरकार को इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है। वोट की ताकत को पहचानने की जरूरत है। लोग वोटिंग वाले दिन वोट करें। और इस को हल्के में ना लें। ऐसे लोगों को वोट जरूर देना चाहिए। वोट हमको मजबूती देता है। लोकतंत्र को मजबूत करता है। एक एक वोट जरूरी होता है। वन टू वन विथ एक्ट्रेस पारुल चौहान -------------------- प्रशान्त पाण्डेय 9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.