प्रतापगढ़: जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां के दौरान एक युवक अखिलेश सिंह की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: नहीं खाली मिला बेड तो स्ट्रेचर पर शुरू किया इलाज
दुकान में घुसकर मारी गोली
प्रतापगढ़ फतनपुर थाना अंतर्गत पांडे तारा गांव में शुक्रवार को 2 मोटर साइकिल पर सवार 4 बदमाशों ने दुकान के अंदर घुस कर सगे भाई उमेश सिंह और अखिलेश सिंह पुत्रगण राधेश्याम सिंह निवासी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान अखिलेश सिंह की मृत्यु हो गई. वहीं, चिकित्सकों ने घायल उमेश सिंह को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी रानीगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन और अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है.
गोली मारने के बदमाश हुए फरार
दोनों भाई आरओ वाटर सप्लाई का काम करते थे. बेखौफ बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. दोनों भाई गांव में किराना और आरओ के पानी की सप्लाई का काम करते थे. रंजिश में गोली मारने की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार सुबह दुकान पर पैसों को लेकर कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था.