ETV Bharat / briefs

कुशीनगर: पुलिस को चकमा देकर डबल मर्डर के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर - कुशीनगर में डबल मर्डर की वारदात

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को हुए डबल मर्डर के आरोपी ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तरयासुजान थाने की पुलिस को जब तक इसकी जानकारी मिली तब तक न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी.

कुशीनगर न्यायालय.
कुशीनगर न्यायालय.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:59 AM IST

कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने गुरुवार को एक पुराने मामले में पहले से जारी गैर जमानती वारण्ट के आधार पर जिला व सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया. पहले से ही इस मामले में लापरवाही बरतती दिख रही तरयासुजान थाने पुलिस के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस की दो अन्य टीमों को जब तक इसकी जानकारी मिली, तब तक न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी.

क्या था मामला
तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के सियरहां टोले में सोमवार की देर रात पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी थी. मृतक गांव में ही पूर्व में घटित हत्या के प्रयास के दो मामलों में गवाह था. जिसमें गांव के ही रहने वाले पुराने अपराधी के परिजन नामजद थे.


दोहरे हत्याकांड में आरोपी रमाशंकर राजभर दो पुराने मामलों में जेल से बाहर आया था. तभी से वह गांव के 5 लोगों की हत्या करने की बात घूम-घूम कर रहा था. बीते शुक्रवार को मृतक शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई तो की, लेकिन न्यायालय में विचाराधीन हत्या के प्रयास जैसे संगीन पुराने मामले में आरोपी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारण्ट का उल्लेख अपनी रिपोर्ट में नहीं किया. जिस कारण आरोपी को तत्काल जमानत मिल गयी.

आरोपी की तलाश में लगी थीं पुलिस की तीन टीमें

दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद फरार हुए नामजद आरोपी रमाशंकर राजभर की तलाश में पुलिस की तीन टीमें पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों की खाक छान रही थीं. इस बीच गुरुवार सुबह आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से पुराने मामले में अर्जी डालकर कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. पुलिस को जब तक इस बात का पता चला तब तक सीजेएम कोर्ट ने उसे जेल भेजने का ऑर्डर जारी कर दिया था.

एसपी विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि दोहरे हत्या की घटना के पहले आरोपी का 151 में चालान हुआ था, उसमें पूर्व के मुकदमे का उल्लेख था या नहीं और कोर्ट ने गैर जमानती वारण्ट कब से जारी कर रखा था, वह इसकी जांच कराएंगे.

कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने गुरुवार को एक पुराने मामले में पहले से जारी गैर जमानती वारण्ट के आधार पर जिला व सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया. पहले से ही इस मामले में लापरवाही बरतती दिख रही तरयासुजान थाने पुलिस के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस की दो अन्य टीमों को जब तक इसकी जानकारी मिली, तब तक न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी.

क्या था मामला
तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग गांव के सियरहां टोले में सोमवार की देर रात पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी थी. मृतक गांव में ही पूर्व में घटित हत्या के प्रयास के दो मामलों में गवाह था. जिसमें गांव के ही रहने वाले पुराने अपराधी के परिजन नामजद थे.


दोहरे हत्याकांड में आरोपी रमाशंकर राजभर दो पुराने मामलों में जेल से बाहर आया था. तभी से वह गांव के 5 लोगों की हत्या करने की बात घूम-घूम कर रहा था. बीते शुक्रवार को मृतक शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई तो की, लेकिन न्यायालय में विचाराधीन हत्या के प्रयास जैसे संगीन पुराने मामले में आरोपी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारण्ट का उल्लेख अपनी रिपोर्ट में नहीं किया. जिस कारण आरोपी को तत्काल जमानत मिल गयी.

आरोपी की तलाश में लगी थीं पुलिस की तीन टीमें

दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद फरार हुए नामजद आरोपी रमाशंकर राजभर की तलाश में पुलिस की तीन टीमें पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों की खाक छान रही थीं. इस बीच गुरुवार सुबह आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से पुराने मामले में अर्जी डालकर कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. पुलिस को जब तक इस बात का पता चला तब तक सीजेएम कोर्ट ने उसे जेल भेजने का ऑर्डर जारी कर दिया था.

एसपी विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि दोहरे हत्या की घटना के पहले आरोपी का 151 में चालान हुआ था, उसमें पूर्व के मुकदमे का उल्लेख था या नहीं और कोर्ट ने गैर जमानती वारण्ट कब से जारी कर रखा था, वह इसकी जांच कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.