आगरा: आगरा कैंट थाना जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने किशोर पुत्र हजारीलाल को बुधवार देर रात रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
स्टेशन पर घूम रहा था गैंगस्टर एक्ट का वांटेड
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे किशोर पुत्र हजारीलाल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था. संदिग्ध गतिविधियों को देख जीआरपी पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा किशोर और अनिल पुत्र भोले दोनों रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल एवं अन्य सामान आदि के चोरी करने की घटना के लिए आए थे. जीआरपी पुलिस को देखकर ही अनिल किसी तरह भागने में सफल रहा. वहीं किशोर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया.
काफी लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे किशोर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर किशोर ने बताया कि वह और उसका साथी अनिल पुत्र भोले रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान आदि चोरी करने आए थे. थाना जीआरपी आगरा कैंट व थाना आगरा फोर्ट पर चोरी व एनडीपीएस जैसी संगीन धाराओं में 15 अभियोग पंजीकृत हैं.
विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी