मिर्जापुर: यूपी के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला अभी सुर्खयों में चल रहा है. इस परीक्षा में चयनित जिले के एक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. मामला जिले के कछवा थाना क्षेत्र के भटौली में गंगा नदी के पास का है. नदी पर बने पुल से कूदकर अभिनव प्रकाश श्रीवास्तव नाम के अभ्यर्थी ने अपनी जान दे दी.
एक शख्स को बताया मौत की वजह
अभिनव ने अपनी मां को मैसेज कर गंगा नदी के पुल पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि अभिनव 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित हुआ था. अभिनव ने एक व्यक्ति का नाम लिखकर अपनी मौत का कारण बताया है. परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.
मंगलवार को भटौली गंगा नदी पुल पर स्कूटी खड़ी करके अभिनव ने गंगा में छलांग लगा थी. 69000 शिक्षक भर्ती में अभिनव का सेलेक्शन हुआ था. अभिनव ने बीएचयू से बीएड की पढ़ाई की थी. जानकारी के मुताबिक अभिनव ने मां के मोबाइल पर मैसेज भेजकर एक व्यक्ति का नाम लिखकर खुदकुशी की. सोमवार को कछवा के भटौली घाट के समीप गंगा नदी से अभिनव का शव बरामद कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूसरे दिन मिला अभिनव का शव
दरअसल कोतवाली देहात के पुलिस चौकी गुरुसण्डी स्थित भटौली पक्का गंगा नदी पुल पर स्कूटी से अभिनव प्रकाश श्रीवास्तव विशालपुरी कॉलोनी रमईपट्टी का रहने वाला था. मंगलवार को चार बजे सुबह में अपनी स्कूटी को भटौली पक्का पुुल पर खड़ी करने के बाद लापता हो गया था. गंगा में कूदने की आशंका पर पुलिस ने मंगलवार को पूरे दिन गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयास किया. सफलता न मिलने पर पुलिस ने दूसरे दिन भी प्रयास जारी रखा.
पुलिस ने बुधवार को अभिनव का शव भटौली पुल के दूसरे किनारे के पास से बरामद किया है. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव मिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है.
गंगा में कूदने से पहले मां को किया मैसेज
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने बताया कि अभिनव प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी मां को मैसेज कर एक नाम बताया है और उसको ही इस मौत का जिम्मेदार ठहराया है. अभिनव का 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में सेलेक्शन भी हो गया था. परिजनों से अभी तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.