कौशांबी: करारी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की पुत्री का अपहरण कुछ दिनों पहले हो गया था. उसने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप एक विशेष समुदाय के लड़के पर लगाया है, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने थाने का घेराव किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगातार युवतियों के अपरहण हो रहे हैं. पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.
समुदाय विशेष के लड़के पर अपहरण करने का आरोप-.
- लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़का उनकी बेटी को भगा ले गया है.
- परिजनों ने करारी थाना में अपहरण का मुकदमा लिखवाया था.
- इसके संबंध में 6 दिन से लगातार पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है.
- 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली होने की वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
- वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करारी थाने का घेराव किया.
- कार्यकर्ताओं ने लड़के की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी की मांग की.
हमने थाने का घेराव इसलिए किया है, क्योंकि इसी थाने के अंतर्गत एक हिन्दू व्यापारी की कन्या का अपरहण एक विशेष समुदाय के लड़के के द्वारा किया गया है. यह अपरहण षड़यंत्र के द्वारा किया गया है, जिसकी सूचना उसी दिन कौशांबी के जिला प्रशासन को दी गई थी. लगभग एक हफ्ता होने को है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, बजरंग दल के कार्यकर्ता और व्यापारी समाज के लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं. हमारी मांग है कि अगर 24 घंटे के अंदर लड़की की बरामदगी नहीं होती है, तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
-विनय कुमार, जिला संगठन मंत्री