इटावा: जिले में बाइक और ट्रक की भीषण टक्कर में बाइकसवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोग उसे जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां स्थिति गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल चित भवन स्थित गांव का 20 वर्षीय सर्वेश कुमार बाइक से इटावा की ओर से अपने घर आ रहा था. तभी मोड़ पर बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
एक महीने बाद होनी थी शादी
मृतक के भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि युवक की एक महीने बाद ही शादी होने वाली थी. युवक किसी काम से इटावा गया हुआ था. घर वापस आने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं 2 महीने पहले मां के गुजर जाने की वजह से युवक अपने भाइयों के साथ ही रह रहा था.