ETV Bharat / briefs

कौन है PM मोदी का यह फैन, जो लोगों को मुफ्त में खिला रहा है पान

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 9:52 PM IST

पीएम मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की थी. देश भर से उन्हें ऐतिहासिक जनादेश मिला था. इसके इतर लखीमपुर में प्रधानमंत्री मोदी का एक जबरा फैन अपनी एक अनोखी कसम को लेकर चर्चा में है.

हरिओम सैनी ने पीएम मोदी की जीत के लिए खाई अनोखी कसम.

लखीमपुर: जनपद के इंडो नेपाल बॉर्डर पर पलिया क्षेत्र में एक पान बेचने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन है. उसने पीएम की जीत के लिए कसम खाई और फैसला किया कि चुनाव जीतने तक वह अपनी दाढ़ी नहींं कटवाएगा. इतना ही नहीं पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर वह लोगों को मुफ्त में पान खिलाएगा. इस कसम को वह 2024 में भी पीएम मोदी की जीत के लिए फिर से जारी रखेगा.

हरिओम सैनी ने पीएम मोदी की जीत के लिए खाई अनोखी कसम.

पीएम मोदी की शपथग्रहण के बाद निभाया अपना वादा

खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे पलिया तहसील के संपूर्णानगर कस्बे में 30 जुलाई को हरिओम सैनी की पान की दुकान पर जश्न का माहौल था. हरिओम ने अपनी पान की गुमटी को रंगबिरंगी झालरों से सजाया था. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण और अपनी कसम पूरी होने की खुशी में यह जश्न मनाया जा रहा था. दरअसल पीएम मोदी ने जब बनारस से पर्चा भरा था तो हरिओम सैनी ने एक शपथ ली थी. शपथ यह थी कि जब तक नरेन्द्र मोदी फिर से देश के पीएम नहीं बन जाते तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. मोदी के दोबारा पीएम बनते ही वह ग्राहकों को एक दिन फ्री में पान खिलाएंगे.

दिल्ली में शपथग्रहण, लखीमपुर की पान की दुकान में जश्न

जब दिल्ली में रायसीना हिल्स पर पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही थी तब दिल्ली से 450 किलोमीटर दूर इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे एक छोटे से गांव के हरिओम की पान की गुमटी पर जश्न का माहोल था. हरिओम ने फूलों की झालरों से अपनी दुकान की सजावट की थी. गर्मी में उसने अपने ग्राहकों के लिए पानी, शर्बत और मिठाई की भी व्यवस्था की थी. उसने अपने ग्राहकों को बिना पैसे लिए पान खिलाए और मिठाई बांटी.

पीएम के पर्चा भरने के बाद मैंने दाढ़ी न कटवाने की कसम खाई थी. साथ ही जीत की खुशी में मुफ्त पान बेचने का फैसला किया था. प्रधानमंत्री पूरे बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बन गए हैं. मैं 2024 में भी पीएम मोदी की जीत के लिए ऐसा ही करुंगा.
- हरिओम सैनी, मोदी के फैन

लखीमपुर: जनपद के इंडो नेपाल बॉर्डर पर पलिया क्षेत्र में एक पान बेचने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन है. उसने पीएम की जीत के लिए कसम खाई और फैसला किया कि चुनाव जीतने तक वह अपनी दाढ़ी नहींं कटवाएगा. इतना ही नहीं पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर वह लोगों को मुफ्त में पान खिलाएगा. इस कसम को वह 2024 में भी पीएम मोदी की जीत के लिए फिर से जारी रखेगा.

हरिओम सैनी ने पीएम मोदी की जीत के लिए खाई अनोखी कसम.

पीएम मोदी की शपथग्रहण के बाद निभाया अपना वादा

खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे पलिया तहसील के संपूर्णानगर कस्बे में 30 जुलाई को हरिओम सैनी की पान की दुकान पर जश्न का माहौल था. हरिओम ने अपनी पान की गुमटी को रंगबिरंगी झालरों से सजाया था. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण और अपनी कसम पूरी होने की खुशी में यह जश्न मनाया जा रहा था. दरअसल पीएम मोदी ने जब बनारस से पर्चा भरा था तो हरिओम सैनी ने एक शपथ ली थी. शपथ यह थी कि जब तक नरेन्द्र मोदी फिर से देश के पीएम नहीं बन जाते तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. मोदी के दोबारा पीएम बनते ही वह ग्राहकों को एक दिन फ्री में पान खिलाएंगे.

दिल्ली में शपथग्रहण, लखीमपुर की पान की दुकान में जश्न

जब दिल्ली में रायसीना हिल्स पर पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही थी तब दिल्ली से 450 किलोमीटर दूर इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे एक छोटे से गांव के हरिओम की पान की गुमटी पर जश्न का माहोल था. हरिओम ने फूलों की झालरों से अपनी दुकान की सजावट की थी. गर्मी में उसने अपने ग्राहकों के लिए पानी, शर्बत और मिठाई की भी व्यवस्था की थी. उसने अपने ग्राहकों को बिना पैसे लिए पान खिलाए और मिठाई बांटी.

पीएम के पर्चा भरने के बाद मैंने दाढ़ी न कटवाने की कसम खाई थी. साथ ही जीत की खुशी में मुफ्त पान बेचने का फैसला किया था. प्रधानमंत्री पूरे बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बन गए हैं. मैं 2024 में भी पीएम मोदी की जीत के लिए ऐसा ही करुंगा.
- हरिओम सैनी, मोदी के फैन

Intro:वीडियो ftp पर
UP_KHERI_PRASHANT_30MAY_MODI_PAN_7203799
लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक छोटे से गांव में एक पान वाले ने नरेन्द्र मोदी को फिर पीएम बनाने को एक ऐसी शपथ ले ली थी कि आज पीएम के रूप में मोदी के शपथ ग्रहण के साथ पूरी हुई। पीएम मोदी के शपथ लेते ही इस पान वाले ने खुशी में अपनी दुकान को खूब सजाया और फ्री में पान और मिठाई भी खिलाई।

खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे पलिया तहसील के संपूर्णानगर कस्बे में हरिओम सैनी की पान की दुकान पर आज जश्न का माहौल है। हरिओम ने अपनी पान की गुमटी को रंगबिरंगी झालरों से सजा रखा है। ये सब जश्न है पीएम मोदी के शपथ ग्रहण और अपनी कसम पूरी होने की खुशी में। दरसल पीएम मोदी ने जब बनारस से पर्चा भरा था तो हरिओम सैनी ने एक शपथ ली थी। शपथ ये थी कि जब तक नरेन्द्र मोदी देश के पीएम फिर से नहीं बन जाते तब तक न हरिओम अपने बाल कताएँगे न दाढ़ी ही बनाएँगे। मोदी फिर से पीएम बने तो एक दिन वो ग्राहकों को फ्री में पान खिलाएँगे।


Body:आज दिल्ली में पीएम मोदी का रायसीना हिल्स पर शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही थी। तो नरेन्द्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने की खुशी में दिल्ली से 450 किलोमीटर की दूरी पर इंडो नेपाल बॉर्डर के छोटे से गाँव संपूर्णानगर में हरिओम की पणमकी गुमटी पर भी सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं।
हरिओम ने फूलों की झालरों से अपनी दुकान को करीने से सजाया। गर्मी में अपने ग्राहकों के लिए पानी शर्बत और मिठाई की भी व्यवस्था की। अपने पान के ग्राहकों के लिए अपना दिल भी खोल दिया। पान फ्री कर दिया।
हरिओम कहते हैं मोदी जी ने जब पर्चा भरा था तभी शपथ ली थी। आज पूरी हुई है। खुशी इतनी है कि पूछिए मत। इसी खुशी में आज पान फ्री। अब बाल और दाढ़ी भी बनवाऊंगा।


Conclusion:पान की दुकान पर पान खाने वालों की भी भीड़ उमड़ी है। लोग हरिओम को बधाई देने या रहे।
संपूर्णानगर निवासी गंगेश त्रिपाठी कहते हैं। लोग भी हरिओम की खुशी में शामिल हैं। हरिओम की कसम आज पूरी हुई है। सब मिलकर खुशियां बना रहे। हरिओम की दुकान पर लोगों का तांता लगा है। जश्न का माहौल है।
हरिओम कहते हैं अब मोदी जी देश को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। आतंकवाद का समूल नाश होगा। देश का गरीब खुशहाल। यही नहीं हरिओम कहते हैं 2024 में भी अब मोदी जी फिर से पीएम बनकर देश की सेवा करेंगे।
बाइट-हरिओम सैनी(कसम लेने वाला)
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.