ETV Bharat / briefs

हरदोई : दबंगों ने अर्द्धनिर्मित घर गिराया, पुलिस ने 9 को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का अर्द्ध निर्मित मकान गिरा दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दबंगों की करतूत
दबंगों की करतूत
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:53 AM IST

यूपी के हरदोई जिले में जमीन विवाद के चलते अर्द्ध निर्मित मकान को गिराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि असलहों से लैस दबंगों ने अर्द्ध निर्मित मकान को जबरन गिरा दिया और मकान के निर्माण के लिए रखे 50 हजार रुपए लूट कर दबंग फरार हो गए. पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. स्थानीय पुलिस ने घर ढहाने और नकदी व जेवरात लूटने के मामले में मारपीट और भूमि अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

दबंगों ने अर्द्ध निर्मित मकान गिराया

हरदोई जिले के थाना क्षेत्र अतरौली के रामनगर में सालों से चले आ रहे जमीन विवाद के मामले में विजय पाल अपने साथियों के साथ असलहों से लैस होकर हरिपाल के घर पर धावा बोलते हुए अर्द्धनिर्मित मकान तोड़ दिया. दबंगों ने 50 हजार की नकदी व जेवरात भी लूट लिए. घर का सामान तितर-बितर कर दिया.

रामनगर निवासी राजेश्वरी ने तहरीर दी है कि उसके पति को ननिहाल रामनगर में सालों पहले जमीन मिली थी, जिसकी लिखा-पढ़ी है. पड़ोसी सियाराम जमीन को लेकर आये दिन विवाद पैदा कर रहे थे.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

राजेश्वरी के अनुसार एक माह पूर्व पक्के मकान का निर्माण करवा रही थी तो पड़ोसी विजय पाल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था, जिसमें पुलिस ने 107 / 16 की कार्रवाई की थी. पड़ोसी विजयपाल ने अपने साथियों के साथ राजेश्वरी के घर पर साथियों के साथ असलहों से लैस होकर धावा बोल दिया. विजयपाल ने दो कमरों की खड़ी 10-10 फुट की दीवारों व लिंटर को तोड़कर जमींदोज करते हुए घर में रखे 50 हजार रूपये व जेवरात लूट ले गये. घर में लगी चारा मशीन को उखाड़ कर खडंजे पर फेंक दिया. पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बलवा व भूमि अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यूपी के हरदोई जिले में जमीन विवाद के चलते अर्द्ध निर्मित मकान को गिराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि असलहों से लैस दबंगों ने अर्द्ध निर्मित मकान को जबरन गिरा दिया और मकान के निर्माण के लिए रखे 50 हजार रुपए लूट कर दबंग फरार हो गए. पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. स्थानीय पुलिस ने घर ढहाने और नकदी व जेवरात लूटने के मामले में मारपीट और भूमि अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

दबंगों ने अर्द्ध निर्मित मकान गिराया

हरदोई जिले के थाना क्षेत्र अतरौली के रामनगर में सालों से चले आ रहे जमीन विवाद के मामले में विजय पाल अपने साथियों के साथ असलहों से लैस होकर हरिपाल के घर पर धावा बोलते हुए अर्द्धनिर्मित मकान तोड़ दिया. दबंगों ने 50 हजार की नकदी व जेवरात भी लूट लिए. घर का सामान तितर-बितर कर दिया.

रामनगर निवासी राजेश्वरी ने तहरीर दी है कि उसके पति को ननिहाल रामनगर में सालों पहले जमीन मिली थी, जिसकी लिखा-पढ़ी है. पड़ोसी सियाराम जमीन को लेकर आये दिन विवाद पैदा कर रहे थे.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

राजेश्वरी के अनुसार एक माह पूर्व पक्के मकान का निर्माण करवा रही थी तो पड़ोसी विजय पाल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था, जिसमें पुलिस ने 107 / 16 की कार्रवाई की थी. पड़ोसी विजयपाल ने अपने साथियों के साथ राजेश्वरी के घर पर साथियों के साथ असलहों से लैस होकर धावा बोल दिया. विजयपाल ने दो कमरों की खड़ी 10-10 फुट की दीवारों व लिंटर को तोड़कर जमींदोज करते हुए घर में रखे 50 हजार रूपये व जेवरात लूट ले गये. घर में लगी चारा मशीन को उखाड़ कर खडंजे पर फेंक दिया. पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बलवा व भूमि अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.