ETV Bharat / briefs

रायबरेली: दहेज का सामान ले जा रहे लोडर में वैन ने मारी टक्कर, 8 घायल - accident on national highway

जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में सोमवार को एक लोडर में तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए.

मारुति वैन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 7:13 PM IST


रायबरेली: जिले के बांदा-बहराइच राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारुति वैन ने मारी टक्कर

दरअसल, बछरावां थाना क्षेत्र से दहेज का सामान ले कर लोडर जा रहा था तभी तकीपुर के पास शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारुति में सवार कुल 8 लोग घायल हो गए.

आस-पास के लोगों ने घायलों को मारुति वैन से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा ले गए. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बछरावां थाना क्षेत्र के तदीपुर के पास बांदा बहराइच राष्‍ट्रीय राजमार्ग का है.
  • जहां एक लोडर में शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी.
  • हादसे में वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा ले जाया गया.
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार,औसान और आशु को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कुछ घायलों को इलाज के लिए लाया गया था. जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है.
डॉ. रमेश मौर्या ,चिकित्सक, सीएचसी बछरावां


रायबरेली: जिले के बांदा-बहराइच राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मारुति वैन ने मारी टक्कर

दरअसल, बछरावां थाना क्षेत्र से दहेज का सामान ले कर लोडर जा रहा था तभी तकीपुर के पास शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारुति में सवार कुल 8 लोग घायल हो गए.

आस-पास के लोगों ने घायलों को मारुति वैन से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा ले गए. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बछरावां थाना क्षेत्र के तदीपुर के पास बांदा बहराइच राष्‍ट्रीय राजमार्ग का है.
  • जहां एक लोडर में शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी.
  • हादसे में वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा ले जाया गया.
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार,औसान और आशु को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कुछ घायलों को इलाज के लिए लाया गया था. जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है.
डॉ. रमेश मौर्या ,चिकित्सक, सीएचसी बछरावां

Intro:नोट-फीड एफटीपी पर (up_rbly_van ne loader me maari takkar) नाम 7 फ़ाइल है।कृपया चेक कर लीजिए सर।


रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र में आज उस समय एक भीषण हादसा हो गया जब दहेज के सामान लेकर जा रही लोडर में एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से लोडर में सवार लोग तो बच गए लेकिन वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए।आस पास के लोगो ने घायलों को बछरांवा सीएचसी पहुचाया जंहा चार की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।


Body:जानकारी के अनुसार जिले के बांदा बहराइच रास्ट्रीय राजमार्ग पर बछरांवा थाना क्षेत्र के तदीपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा उस समय हो गया जब बछरांवा से दहेज का सामान ले कर जा रही लोडर में शिवगढ़ की ओर से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद वंहा चीख पुकार मच गई।आस पास के लोगो ने घायलो को मारुति वैन से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा भिजवाया।हादसे में मारुति सवार नन्हा,दिलीप कुमार,शिवदर्शन, औसान,दिलीप,अंकुर,आशु,माजिद का सीएचसी बछरांवा में प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार,औसान व आशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बाईट-अमर (मारुति सवार)


सीएचसी बछरांवा के चिकित्सक डॉ रमेश मौर्या ने बताया की कुछ घायलो को इलाज के लिए लाया गया था।जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।गंभीर रूप से घायल लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है।

बाईट- डॉ रमेश मौर्या (चिकित्सक सीएचसी बछरांवा)


Conclusion:यातायात नियमो पर लगातार जोर देने के बावजूद भी सड़क पर तेज रफ्तार की वजह से चालक की लापरवाही की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही है और इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है।अब देखना है कि ये चालक कब अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और दुर्घटनाएं रुकेंगी।


प्रभाकर त्रिपाठी
रायबरेली
9984524647
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.