मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतक कार से नोएडा से आगरा जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. बता दें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
जानें पूरा मामला
- बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह कार ट्रक में जा घुसी थी.
- हादसे में मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था.
- इलाज के दौरान तीनों घायलों ने दम तोड़ दिया.
- मृतक गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के निवासी बताए जा रहे हैं.