लखनऊ: इंदिरा नहर में गिरी पिकअप गाड़ी में करीब 29 लोग सवार थे, जिसमें से 7 बच्चे अब तक नहीं मिल पाए हैं और न ही उनका कोई सुराग लग पाया है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, 32 बटालियन पीएसी भी सर्च ऑपरेशन में लगातार लगी हुई हैं.
मौके पर मौजूद लखनऊ के एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बताया कि पिछले कई घंटों से सर्च ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहा है और यह सर्च ऑपरेशन 15 से 20 किलोमीटर की रेंज में चल रहा है. साथ ही नहर के जलस्तर को भी काफी कम कर दिया गया है, जिससे सर्च ऑपरेशन सुगमता से किया जा सके.
- पिकअप गाड़ी में करीब 29 लोग सवार थे, जिसमें से 7 बच्चे अब तक नहीं मिल पाए हैं.
- सर्च ऑपरेशन लगातार पिछले 10 घंटों से ज्यादा से चलाया जा रहा है.
- सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ एनडीआरएफ 32 बटालियन पीएसी की टीमें लगी हुई हैं.
- सर्च ऑपरेशन 15 से 20 किलोमीटर की रेंज में चलाया जा रहा है.
32 बटालियन पीएसी के रेस्क्यू इंचार्ज ने बताया कि लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और सभी अत्याधुनिक उपकरण भी उनके पास मौजूद है. साथ ही साथ विशेष प्रकार के जाल का भी उपयोग किया जा रहा है ताकि बॉडी को आसानी से ढूंढा जा सके.