मिर्जापुर: 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में अभ्यर्थियों ने मंगलवार को मिर्जापुर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सीएम योगी के नाम डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से अभ्यर्थियों ने मांग की है कि जैसे 31 हजार लोगों की नियुक्ति की रही है, उसी तरह से बचे 38 हजार लोगों की भी नियुक्ति की जाए. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नहीं होती है, तो दो नवंंबर को प्रदेश भर में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
अभ्यर्थियों ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कट-ऑफ (60-65 प्रतिशत) रखा गया था. इस पर सर्वोच्च न्यायालय में लंबित याचिका को लेकर 24 जुलाई 2020 को सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसला सुरक्षित किया गया था. तीन माह बीत जाने के बाद भी फैसला नहीं आने से अभ्यर्थियों का हित प्रभावित हो रहा है. तीन महीने से सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए लगभग चार लाख 10 हजार अभ्यर्थी फैसले का इंतजार कर रहे हैं. ज्ञापन के माध्यम से सरकास से मांग की गई है कि न्यायालय से फैसला जल्द कराने की पहल की जाए.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी रविंद्र, साक्षी, जय प्रकाश सिंंह ने कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नहींं की गई, तो दो नवंबर को प्रदेश स्तर पर इसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा.