चंदौली : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में जिले में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान सकुशल संपन्न हुआ. चंदौली लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में कुल 60.22 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस सीट पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और बीजेपी दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. माना जा रहा है कि इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है. फिलहाल अब प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
विधानसभा के अनुसार वोटिंग प्रतिशत
- सैयदराजा में 58.65 प्रतिशत
- मुगलसराय में 59.67 प्रतिशत
- सकलडीहा में 60.57 प्रतिशत
- शिवपुर 59 में प्रतिशत
- अजगरा 63.2 में प्रतिशत
- चंदौली संसदीय क्षेत्र में कुल 5 विधानसभाएं हैं.
- चंदौली संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे.
- यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे (बीजेपी) और डॉ. संजय चौहान (समाजवादी पार्टी) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
- चुनाव के दौरान दो जगहों पर झड़प देखने को मिली. पराहूपुर और सिकटिया में सपा और भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए.
- जनपद के 3 विधानसभा सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय में 7:00 बजे से 6:00 बजे तक मतदान चला.
- शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे.