एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपल अड्डा चौराहे पर बीते 30 जून को हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. साथ ही पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से मृतका का मोबाइल फोन, जिस पत्थर से महिला का चेहरा कुचला गया था वह पत्थर तथा महिला के कपड़े, मुख्य आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि बदला लेने के लिए आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म करना चाहते थे, लेकिन महिला के शोर मचाने पर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं महिला का चेहरा पत्थर से कूच कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
30 जून को मिला था महिला का अर्धनग्न शव
दरअसल बीते 30 जून को पीपल अड्डा चौराहे के पास खाली प्लॉट में एक 30 वर्षीय महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही शक के आधार पर उसी दिन दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने 30 जून को ही कहा था कि जांच में कई सुराग मिले हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं इस मामले की जांच के लिए 6 टीमें लगाई गई थी.
छह आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हेमंत, याली उर्फ दिनेश, त्रिवेंद्र, सुनील, बदन सिंह तथा अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन, मृतका के कपड़े, मुख्य आरोपी हेमंत के खून से सने कपड़े, एक रक्त रंजित बड़ा पत्थर, दो अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
दो साल पहले हुई कहासुनी का आरोपी लेना चाहते थे बदला
जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी हेमंत का 2 साल पहले महिला के परिजनों से कुछ कहासुनी हो गई थी. उसी का बदला लेने के लिए हेमंत ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर पूरे घटना की योजना बनाई. बताया जा रहा है कि इन्हीं में से एक आरोपी सुनील ने महिला को यह कहकर घर से बुलाया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है और वह बाहर सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़ा है. जब महिला बाहर आई तो सभी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी हेमंत ने पत्थर से महिला का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद महिला के शव को खाली पड़े प्लाट में फेंककर आरोपी मौके से फरार हो गए.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इससे पहले भी महिला संबंधी अपराधों में इन सभी का नाम आ चुका है. सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.