ETV Bharat / briefs

तपते बुंदेलखंड में लोगों के मुंह से निकली 'आह' ! - बांदा की ताजा खबर

बुंदेलखंड में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन पूरी तरह त्रस्त है. लू और ज्यादा तापमान के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं.

पानी पीकर गला तर कर रहे हैं लोग.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 12:21 PM IST

बांदा: बुंदेलखंड में भीषम गर्मी का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से यहां तापमान 47 से 48 डिग्री बना हुआ है. इसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों को रोजमर्रा के काम करने में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तेज गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की तादाद में भी काफी इजाफा हुआ है.

बुंदेलखंड में जारी है गर्मी का कहर.

आसमान से बरस रही आग

बुंदेलखंड की सूखी धरती यूं तो हर साल गर्मियों में सूरज के गुस्से का सामना करती है, लेकिन इस बार गर्मी का सितम इस कदर हो गया है कि लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. लोग गला तर करने के लिए ठंडे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. थोड़ी देर में ही गला सूख जाता है और फिर पानी की जरूरत महसूस होने लगती है. जूस, कोल्ड ड्रिंक्स और लस्सी जैसे ठंडे पेय पदार्थ लोगों का सहारा बन रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले गर्मी का कहर ज्यादा है.

इस बार गर्मी अधिक है. तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. दिन में बाहर निकलना तो बीमारी को दावत देने जैसा है. जल्द से जल्द बारिश हो तो थोड़ी निजात मिल सकती है.
- रामकुमार, स्थानीय

इतनी गर्मी में जहां तक मुमकिन हो धूप में निकलने से बचना चाहिए. अगर घर से निकलें तो शरीर पर पूरे कपड़े होने चाहिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए. धूप से जितना भी बचा जा सके उतना बचने का प्रयास करें. अगर एहतियात बरते जाएं तो बीमार होने से बचा जा सकता है.
- डॉ. विनीत सचान, चिकित्सक

बांदा: बुंदेलखंड में भीषम गर्मी का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से यहां तापमान 47 से 48 डिग्री बना हुआ है. इसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों को रोजमर्रा के काम करने में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तेज गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की तादाद में भी काफी इजाफा हुआ है.

बुंदेलखंड में जारी है गर्मी का कहर.

आसमान से बरस रही आग

बुंदेलखंड की सूखी धरती यूं तो हर साल गर्मियों में सूरज के गुस्से का सामना करती है, लेकिन इस बार गर्मी का सितम इस कदर हो गया है कि लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है. लोग गला तर करने के लिए ठंडे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. थोड़ी देर में ही गला सूख जाता है और फिर पानी की जरूरत महसूस होने लगती है. जूस, कोल्ड ड्रिंक्स और लस्सी जैसे ठंडे पेय पदार्थ लोगों का सहारा बन रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि इस बार पिछले सालों के मुकाबले गर्मी का कहर ज्यादा है.

इस बार गर्मी अधिक है. तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. दिन में बाहर निकलना तो बीमारी को दावत देने जैसा है. जल्द से जल्द बारिश हो तो थोड़ी निजात मिल सकती है.
- रामकुमार, स्थानीय

इतनी गर्मी में जहां तक मुमकिन हो धूप में निकलने से बचना चाहिए. अगर घर से निकलें तो शरीर पर पूरे कपड़े होने चाहिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए. धूप से जितना भी बचा जा सके उतना बचने का प्रयास करें. अगर एहतियात बरते जाएं तो बीमार होने से बचा जा सकता है.
- डॉ. विनीत सचान, चिकित्सक

Intro:SLUG- बुंदेलखंड में आसमान से बरसती आग
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 05.06.19
ANCHOR- बुंदेलखंड में पिछले सालों की तुलना में इस साल गर्मी सातवें आसमान पर हैं । आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों से यहां का टेंपरेचर 47 से 48 डिग्री तक बना हुआ है । ऐसे में जहां लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । तो वही अस्पतालों में गर्मी के चलते मरीजों की तादात में भी इजाफा हुआ है।


Body:वीओ- लोगों ने बताया कि इस समय आसमान से आग बरस रही है यहां का तापमान 48 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है और दिन में गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है सुबह से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं । पिछले सालों की तुलना में इस साल गर्मी अत्यधिक पर रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है ।


Conclusion:वीओ- चिकित्सकों के अनुसार इस गर्मी में जहां तक हो सके धूप में ना निकला और अगर घर से निकले तो शरीर पर पूरी कपड़े होनी चाहिए साथ ही साथ ज्यादा मात्रा में पेय पदार्थों का सेवन करें । धूप से जितना भी बचा जा सके उतना धूप से बचने का प्रयास करें । वरना जिस तरह से बुंदेलखंड की बांदा में आसमान से आग बरस रही है यहां का तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंच गया है ऐसे में आप बीमार हो सकते हैं।

बाईट- रामकुमार, स्थानीय
बाईट- डॉ. विनीत सचान, चिकित्सक

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076

NOTE: FEED SEND ON FTP AND SLUG NAME IS

UP_BND_ASMAN SE BARASATI AAG_ANAND_TIWARI_7203793_05.06.19_VISUAL+BYTE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.