बरेली : उत्तर भारत में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. चटख धूप और गर्म हवा से मौसम का मिजाज बदल गया है और जैसे-जैसे पारा चढ़ेगा वैसे-वैसे डायरिया, हीट स्ट्रोक, वायरल फीवर, एलर्जी आदि बीमारियां तेजी से फैलने लगती हैं. इसको ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट भेज दिया गया है. बता दें कि जिले में इस समय तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और तापमान में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है साथ ही लू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
सीएमओ ने बताए बचाव के उपाय
- हल्के और ढीले कपड़े पहनें.
- इस मौसम में पानी, जूस, शिकंजी खूब पिएं.
- ओआरएस घोल का भी इस्तेमाल करें.
- धूप में निकलने से बचें.
- अगर धूप में काफी मेहनत करते हैं तो थोड़े-थोड़े समय पर आराम जरूर करें.
लू के प्रकोप से बचाने के लिए जिला अस्पताल में सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. अस्पतालों में ओआरएस घोल का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. शहर से लेकर गांव तक सभी चिकित्सकों को निर्देशित कर दिया गया है.
-विनीत कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी