झांसी : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद भारतीय सैनिकों को देश का हर नागरिक अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है. झांसी के 40 युवाओं ने भी रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुए रक्तदान शिविर में विंग्स के युवा सदस्यों ने रक्तदान किया.
समाज सेविका अनुराधा शर्मा ने लोगों से रक्तदान की अपील की. इसी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने रक्तदान के फायदे बताए. वहां मौजूद वक्ताओं ने यह भी बताया कि बुंदेलखंड में रक्तदान को लेकर आज भी डर की भावना है. अनेकों कुरीतियों से घिरा हुआ है. जिसकी वजह से लोग रक्तदान नहीं करते हैं. सभी जानते हैं कि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है.
विंग्स की सदस्य शैफाली गोस्वामी ने बताया कि हमारी टीम में 30 सदस्य है. जब भी कोई ब्लड की रिक्वायरमेंट होती है तो हम सभी मिलकर अरेंज करते हैं. आज यहां विंग्स के शिविर में कई लोगों ने आकर रक्तदान किया. इसी दौरान पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास, प्रदीप, प्रबंधक दानिश नायाब, तहसीलदार बलराम, शैफाली गोस्वामी भी मौजूद रही.