रायबरेली: हरियाली बढ़ाने के लिए जिले में सघन अभियान चलाकर जुलाई माह में 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों के सामने एक दिन में ही 40 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है.
खाली स्थानों का चयन करने का आदेश
हर साल की भांति इस बार भी वन विभाग को जुलाई माह में वृक्षारोपण करना है. जिलाधिकारी ने गुरुवार को बचत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जुलाई माह में 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य देते हुए सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में आए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि जून माह के अंत तक ये तैयारी पूरी कर लें और खाली स्थानों का चयन करके वन विभाग को अवगत कराएं, ताकि जुलाई माह में बारिश शुरू होते ही पौधारोपण का काम किया जा सके.
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि ईंट भट्ठों के सामने की खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया जाए और ग्रीन बेल्ट बनाई जाए. साथ ही सभी कार्यालयों के बाहर सामने खाली जमीन पर आरडीए पेड़ लगवाए. साथ ही नगर पंचायत और नगर पालिका भी खाली स्थानों पर वृक्षारोपण करे.