फिरोजाबाद: जनपद में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत मामले में थाना खैरगढ़ के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों में हलका चौकी इंचार्ज और दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन सभी पर लापरवाही का आरोप है. एसपी देहात की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है.
जहरीली शराब पीने से हुई थी तीन की मौत
घटना खैरगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की है. इस गांव में रहने वाले संजू, नवी चंद और अवधेश की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि गांव में जहरीली शराब बिकती है, जिसे पीकर इन लोगों की मौत हुई है.
पुलिस जानते हुए भी बनी थी अंजान
इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठ रहे थे कि जब इलाके में नकली और जहरीली शराब बिक रही थी तो स्थानीय पुलिस खामोश क्यों थी? अवैध शराब की बिक्री पुलिस की जानकारी में नहीं थी या फिर पुलिस जान-बूझकर अनजान बनी थी? घटना हाइलाइट हुई तो पुलिस महकमे के बड़े अफसर हरकत में आ गए. ग्रामीणों के अनुसार, इस इलाके में नकली शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था और थाना पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. इसी का नतीजा रहा कि घटना से कुछ दिन पहले खुद एसओजी ने इस गांव में नकली शराब का जखीरा बरामद किया. तब भी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी.
एसएसपी ने की कार्रवाई
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एसएसपी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी. उसी के आधार पर थाने के प्रभारी मुस्तकीम अली, चौकी इंचार्ज और दो आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया है. प्रथम दृष्टया इनके खिलाफ लापरवाही का मामला प्रतीत होता है.