वाराणसी: कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है. कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस से ले जाने के लिए मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं. लोग एम्बुलेंस के सहारे एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल इलाज के लिए शिफ्ट किये जा रहे हैं. वहीं वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस चौकी के सामने चार लोग एंबुलेंस में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद पुलिस चौकी के सामने खड़ी एम्बुलेंस में चार लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. एंबुलेंस के अंदर एक युवती और तीन युवक रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए.
यह भी पढ़ें: मशहूर सितारवादक प्रतीक चौधरी का कोरोना से निधन
चारों पर मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि, एक युवक ने मण्डुवाडीह स्थित एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस को 15 हजार रुपये मासिक किराये पर लेकर मरीजों को लाने ले जाने का काम शुरू किया. गाड़ी चलाने के लिए उसने लंका थाना क्षेत्र के नगवां के रहने वाले एक युवक को नौकरी पर रखा. शुक्रवार को एंबुलेंस चालक का कबीरचौरा निवासी एक दोस्त अपने दो अन्य दोस्तों और एक युवती के साथ एंबुलेंस में बैठ गए. सभी एंबुलेंस लेकर सूजाबाद पड़ाव पहुंचे. जहां पुलिस चौकी के ठीक सामने ही गाड़ी खड़ी करके वो लोग महिला के साथ रंगरलियां मनाने लगे. सुजाबाद चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा ने बताया कि, सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर, सुसंगत धारा में चालान कर दिया गया है.