कानपुरः महानगर में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल है. शुक्रवार को जिले में कोरोना 2165 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि महानगर में दिन-प्रतिदिन हाल खराब होते जा रहे हैं. मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. रोकथाम के लिए चाहे जितने इंतजाम किए जा रहे हो, सब नाकाम साबित हो रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत
हाई प्रोफाइल बैठक भी ली गई, जिसमें जिले के सभी नोडल अधिकारी और कोविड-19 प्रभारियों से संक्रमण को रोकने के लिए इंतजाम करने के लिए कहा गया है. संक्रमण के 2165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 58,494 गया है. वहीं 26 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 1060 पहुंच गया है. वहीं अभी कानपुर में एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो अभी भी 17224 केस एक्टिव हैं.