गोण्डा: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में अब शहरी इलाके में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यापारी की मौत हो गई है. व्यापारी के संपर्क में आए एक डेंटिस्ट समेत 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिले के एक निजी नर्सिंग होम में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग संपर्क की जानकारी खंगाल रहा है. अब तक जिले में कुल 144 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 36 मरीज लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जिले में कुल 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इस बारे में सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 144 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 36 मरीज पड़ी कृपाल लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती हैं. अब तक जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
शहर में बने हॉटस्पॉट
शहर के दो बड़े हॉटस्पॉट बने हैं, जिनमें से एक हॉटस्पॉट में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक निजी नर्सिंग होम में 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सभी को कोविड-लेवल वन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.