बरेली: थाना शीशगढ़ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रत्याशी और नवाबगंज की नगर पालिका चेयरमैन की बेटी समन ताहिर के रोड शो के दौरान गाड़ियों का काफिला निकल रहा था. इसमें गाड़ियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा होने के कारण एसओ शीशगढ़ ने 16 गाड़ियां सीज करके समन ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
वहीं एसपी आर्य संसार सिंह का कहना है कि रोड शो में शामिल गाड़ियों की परमिशन दिखाने को जब कहा गया तो उनके पास परमिशन नहीं थी. पुलिस के अनुसार सिर्फ 10 वाहनों पर परमिशन नोट चिपका था, जबकि जुलूस में 30 से ज्यादा वाहन थे. इस पर 16 वाहनों को सील कर थाने में खड़ा कर दिया गया है.
जिस तरह से चुनाव आयोग और जिला प्रशासन नेताओं पर कार्रवाई कर रहा है. उससे सभी राजनीतिक गलियारों में बौखलाहट महसूस की जा रही है. दबी जुबान से हर कोई इसका विरोध कर रहा है, लेकिन खुलकर सामने नहीं आ पा रहा है. सिर्फ राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है.