अलीगढ़ : थाना बन्ना देवी क्षेत्र के नुमाइश में देर शाम झूला टूटने से 15 लोग घायल हो गए. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला बन्ना देवी क्षेत्र के नुमाइश झूला मैदान की है, जहां दर्जनों झूले लगे हैं. जिस पर पब्लिक देर शाम तक झूलने के लिए आती है. इसमें परिवार, बच्चे सभी लोग शामिल होते हैं. तरह-तरह के झूले इस नुमाइश के मेले में लगे हुए हैं. शुक्रवार देर शाम को मूक बधिर लोगों का एक ग्रुप नुमाइश में झूला झूलने के लिए आया था. इस ग्रुप में सभी लोग नुमाइश के मैदान में लगे झूले पर एक साथ बैठे थे. इसी दौरान झूला गिरने से दर्जन भर से ज्यादा लोग चपेट में आ गए.
वहीं घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 3 की हालत गंभीर होने की वजह से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि 5 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. सीएमओ एमएल अग्रवाल ने बताया की घटना में 15 लोग घायल हुए है. इसमें तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाकी 7 लोग जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती है. घायलों का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है.