लखीमपुर खीरीः जिले में कोरोना पॉजिटिव 45 लोगों में से एक डॉक्टर समेत 15 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के लिए राहत भरी खबर है. बड़ी तादात में कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
जिले में आज 34 रिपोर्ट लखनऊ लैब से प्राप्त हुई हैं, जिनमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कोरोना संक्रमित 15 लोग, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है, सभी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. इन सभी को देर शाम कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. घर पर सभी को 14 दिन खुद को आइसोलेट रखना है.
जिले में अब तक कुल 61 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसमें इलाज के बाद 31 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस वक्त जिले में कुल 30 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस बचे हैं.
लखीमपुर खीरीः डॉक्टर समेत 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ - कोरोना के 15 मरीज हुए स्वस्थ्य
यूपी के लखीमपुर खीरी से राहत भरी खबर आई है. 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद, सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 30 रह गई है.
लखीमपुर खीरीः जिले में कोरोना पॉजिटिव 45 लोगों में से एक डॉक्टर समेत 15 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के लिए राहत भरी खबर है. बड़ी तादात में कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
जिले में आज 34 रिपोर्ट लखनऊ लैब से प्राप्त हुई हैं, जिनमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कोरोना संक्रमित 15 लोग, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है, सभी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. इन सभी को देर शाम कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. घर पर सभी को 14 दिन खुद को आइसोलेट रखना है.
जिले में अब तक कुल 61 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसमें इलाज के बाद 31 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इस वक्त जिले में कुल 30 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस बचे हैं.