आगरा : जिले की विधान सभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव कुरगवां में पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी होने पर सीडीओ आगरा मानिक नंदन गांव पहुंचे और निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की टीम और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें: वायुसेना के विशेषज्ञों ने आगरा में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराया
गांव के अलग-अलग परिवार में हुई मौतें
गांव में लगातार जो मौतें हुईं हैं, वह अलग-अलग परिवार के करीब 14 लोगों की अलग-अलग बीमारी के लक्षणों से हुई हैं. इसमें ज्यादातर लक्षण कोरोना वायरस से संबंधित बताए गए हैं.
ग्रामीणों की लापरवाही
इस मामले में ग्रामीणों की लापरवाही भी देखने को मिली है. यहां ग्रामीणों के बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी गई. उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया. वहीं, इसके अलावा अभी भी कई ग्रामीण बीमार हैं.
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
इस घटना के बाद स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर चेकअप शुरू कर दिया है. कोरोना के सैंपल लिए गए हैं. इसमें कुल 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद रविवार को मुख्य विकास अधिकारी आगरा ने गांव का निरीक्षण किया और क्षेत्राधिकारी तथा उप जिलाधिकारी से गांव में संपूर्ण लॉकडाउन के पालन के निर्देश दिए.
साथ ही स्वास्थ्य टीम को 24 घंटे 7 दिन गांव के अंदर मौजूद रहने के निर्देश दिए. इसके बाद गांव में स्वास्थ्य टीम ने डेरा डाल दिया है और बीमार लोगों को दवाइयां वितरित की जा रही हैं.