सीतापुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. इस सख्ती के कारण ही शुरुवाती दो दिनों में 1309 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं. इसके अलावा अब तक एक भी नकलची पूरे जिले में नहीं पकड़ा गया है.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे जिले से कुल 87 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनके लिए कुल 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां बीते दो दिनों से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है. प्रशासन की सख्ती के कारण अब तक 1309 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं, जबकि मुख्य विषयों की परीक्षा अभी बाकी है.
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले शिक्षकों ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में पूर्ण सहयोग करने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं वित्तविहीन शिक्षकों के 12 फरवरी से हड़ताल करने की चेतावनी के मद्देनजर परीक्षा ड्यूटी की वैकल्पिक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. कुल मिलाकर प्रशासन इस परीक्षा को सरकार की मंशा के अनुरूप नकलविहीन सम्पन्न कराने की कोशिशों में जुटा हुआ है.