सोनभद्र: जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के जामपानी गांव के नजदीक बारातियों को लेकर आ रही टाटा मैजिक गाड़ी पलट गई. इसमें 12 से अधिक लोग सवार थे. इस घटना में 13 लोग घायल हो गए. गाड़ी पलटने पर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को मैजिक से बाहर निकाला और एंबुलेंस से तत्काल म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दरअसल, म्योरपुर थाना इलाके के नवाटोला गांव में एक व्यक्ति के यहां दुद्धी थाना क्षेत्र के गंगहर गांव से बारात आई हुई थी. सुबह बारातियों के सेवा-सत्कार के बाद विदाई की गई. बाराती मैजिक गाड़ी में सवार होकर अपने घर के लिए निकले. कुछ ही दूर पहुंचने पर टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. चीख-पुकार सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
पुलिस ने पहुंचते ही घायलों को भेजा स्वास्थ्य केंद्र
मौके पर मौजूद एक ग्रामीण महिला पनिका देवी ने बताया कि बारातियों से भरी टाटा मैजिक पलट गई थी. यह देख लोग मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के आने के बाद एंबुलेंस से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया.
4 लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि 13 लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसमें 4 लोगों की हालत गंभीर थी. इनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इन चार लोगों के नाम विजय कुमार, मनोज कुमार. रामसिंह और भुनेश्वर हैं. बाकी 9 लोगों की हालात सामान्य है. इनका इलाज किया जा रहा है.