हरदोई:मुंडन संस्कार के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरी महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.हादसे के बाद आनन फानन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया, जहां से 6 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार हो रहा है. पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली मल्लावा इलाके में हुआ है,जहां कोतवाली इलाके के राघवपुर मटियामऊ मार्ग पर मोहब्बतपुर निवासी राजीव कश्यप के एक वर्षीय पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्राली से सवार करीब 40 लोग हरदोई आ रहे थे, तभी रास्ते में राघोपुर मटियामऊ मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी लोग नीचे दब गए. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने किसी तरह ट्राली को सीधा किया और लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक गांव निवासी राजवीर की मामी कंचन 35 पत्नी राम सजीवन की मौत हो गई .वहीं गंभीर रूप से घायल तारा देवी 50 पत्नी शांति स्वरूप उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया.
ट्राली में महिला एवं बच्चों को मिलाकर करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें भानमती,राम देवी, जानकी, वितान,गायत्री,ईश्वर देवी सरोजिनी,सुमित,आरती,मोनिका,गोमती,धनीराम सरूपा एवं फूलमती घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज हो रहा है और हादसे की सूचना से मृतकों के यहां कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.